Last Updated on August 15, 2025 7:32, AM by
Market Closed on 15 August Independence Day: देश आज आजादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर आज स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं, कमोडिटी मार्केट भी भी कारोबार नहीं होगा और इसके दोनों सत्र आज बंद रहेंगे। आमतौर पर कई बार ऐसा होता है, जब स्टॉक मार्केट और कमोडिटी मार्केट, दोनों ही बंद होते हैं लेकिन कमोडिटी मार्केट दूसरे सेशन में खुल जाता है यानी कि इवनिंग सेशन में। अब सामान्य कारोबार के लिए मार्केट 18 अगस्त को खुलेगा। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो घरेलू स्टॉक मार्केट में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 57.75 प्वाइंट्स यानी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 80,597.66 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 11.95 प्वाइंट्स यानी 0.05% के हल्के उछाल के साथ 24,631.30 पर बंद हुआ था।