Markets

Suzlon share price : नतीजों के बाद 4% तक टूटा सुजलॉन का शेयर, कंपनी के मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान

Suzlon share price : नतीजों के बाद 4% तक टूटा सुजलॉन का शेयर, कंपनी के मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान

Last Updated on August 14, 2025 16:26, PM by Pawan

Suzlon share price : सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही इसने अपने चीफ फाइनेंस ऑफिसर के इस्तीफे की भी घोषणा की है। पहली तिमाही में सुजलॉन के नतीजे अच्छे रहे हैं। मुनाफे में 7 फीसदी तो रेवेन्यू में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है। EBITDA एक साल पहले के 368.3 करोड़ रुपये से 62.4 फीसदी बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि मार्जिन 18.2 फीसदी बढ़कर 19.1 फीसदी रहा है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कंपनी के कमजोर प्रदर्शन का आकलन करते हुए शेयर का टारगेट प्राइस 68 रुपये से घटाकर 67 रुपये कर दिया है। वहीं, इन्वेस्टेक ने मजबूत एक्जीक्यूशन, रिकॉर्ड-हाई ऑर्डर बुक, नेट कैश पोजीशन और बेहतर रिटर्न रेशियो का हवाला देते हुए 70 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक पर अपनी ‘buy’ रेटिंग बरकरार रखी है।

कंपनी ने कहा है कि उसके सीएफओ हिमांशु मोदी 31 अगस्त, 2025 को पद छोड़ देंगे और उनके स्थान पर नए व्यक्ति का चयन अंतिम चरण में है। इस बीच सम्मान कैपिटल के शेयरों में पिछले दो कारोबरी सत्रों में लगभग 7 फीसदी की बढ़त हुई है। ऐसी खबरें आई हैं कि सुजलॉन के निवर्तमान सीएफओ इस हाउसिंग फाइनेंस फर्म में लीडिंग भूमिका निभाएंगे।

कंपनी के नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर चर्चा करते हुए सुजलॉन ग्रुप के CEO जेपी चलसानी ने कहा कि कंपनी के बाहर से नए CFO की तलाश जारी है। अब प्रोमोटर का कोई हिस्सा बेचने का इरादा नहीं हैं। हम अपने गाइडेंस पर कायम हैं। कंपनी के ऑर्डरबुक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पहली तिमाही में 1 GW के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी की ऑर्डरबुक 5.7 GW की है। ऑर्डर इनफ्लो में लगातार मजबूत ग्रोथ जारी है। Q1 कंपनी की अब तक की सबसे बेहतरीन तिमाही रही है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top