Uncategorized

Smartworks ने पेश किए दमदार तिमाही नतीजे, रेवेन्यू 379 करोड़, नार्मलाइज्ड EBITDA में 109% की बढ़त | Zee Business

Smartworks ने पेश किए दमदार तिमाही नतीजे, रेवेन्यू 379 करोड़, नार्मलाइज्ड EBITDA में 109% की बढ़त | Zee Business

Last Updated on August 14, 2025 10:25, AM by

गुरुग्राम स्थित Smartworks Coworking Spaces Limited ने Q1 FY26 में 379.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया. कंपनी ने 17 जुलाई 2025 को NSE और BSE पर लिस्टिंग की थी और उसके बाद से प्रदर्शन में तेजी देखने को मिली है.

EBITDA (IND-AS) 241 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 25.5% ज्यादा है. नार्मलाइज्ड आधार पर, यह 60.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिसमें 109% की जबरदस्त बढ़त रही. नार्मलाइज्ड EBITDA मार्जिन 16% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 9.3% से काफी बेहतर है.

मुनाफे में बड़ा बदलाव

नार्मलाइज्ड PBT 16.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 10.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. रिपोर्टेड आधार पर भी PBT घाटा घटकर 5.6 करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 31.1 करोड़ रुपये था. नार्मलाइज्ड ऑपरेटिंग कैश फ्लो 85.5 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 71% ज्यादा है.

पोर्टफोलियो और ऑपरेशनल हाइलाइट्स

30 जून 2025 तक कंपनी का पोर्टफोलियो 10.08 मिलियन वर्ग फुट के लीज्ड स्पेस तक पहुंच गया.

0.70 मिलियन वर्ग फुट का काम फिट-आउट में है और 1.07 मिलियन वर्ग फुट Q2 और Q3 में हैंडओवर होगा.

साइन किए गए LOIs सहित कंपनी का कुल पोर्टफोलियो करीब 12 मिलियन वर्ग फुट है.

FY19 से अब तक कंपनी ने पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों में 8.6 मिलियन वर्ग फुट जोड़ा है.

ऑपरेशनल सेंटर्स में ऑक्यूपेंसी 83% से ज्यादा है और कमिटेड ऑक्यूपेंसी 89% से ऊपर है.

कंपनी के 90% से ज्यादा क्लाइंट एंटरप्राइज हैं और 32% से ज्यादा मल्टी-सिटी क्लाइंट्स हैं.

एवरेज क्लाइंट टेन्योर 45 महीने और लॉक-इन टेन्योर 33 महीने है.

मैनेजमेंट ने क्या कहा?

Smartworks के मैनेजिंग डायरेक्टर नीतीश सरदा ने कहा, ‘यह तिमाही हमारे लिए बेहद मजबूत रही. नार्मलाइज्ड EBITDA दोगुना होकर 60.7 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 16% पहुंचा. यह हमारे एसेट-लाइट और एंटरप्राइज-फोकस्ड मॉडल की ताकत को दिखाता है.’

Smartworks के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, हर्ष बिनानी ने कहा, “हमारे पास फिलहाल 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कमिटेड रेवेन्यू है, जो भविष्य की कैश फ्लो में मजबूती देगा. अगले दो क्वार्टर में 1.07 मिलियन वर्ग फुट का हैंडओवर होने वाला है, जिससे FY26 में पोर्टफोलियो करीब 12 मिलियन वर्ग फुट तक पहुंच जाएगा.”

कंपनी क्या करती है?

Smartworks Coworking Spaces Ltd एक मैनेज्ड ऑफिस प्लेटफॉर्म है, जो बड़े पैमाने पर ऑफिस स्पेस को लीज लेकर उसे पूरी तरह से टेक-इनेबल्ड कैंपस में बदलती है. इसके 15 भारतीय शहरों और सिंगापुर में 54 सेंटर्स हैं, जिनकी कुल क्षमता 2.3 लाख सीटों की है. कंपनी का क्लाइंट बेस 700 से ज्यादा कंपनियों का है, जिसमें Fortune 500 और कई मल्टीनेशनल्स शामिल हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top