Business

Insecticides India Q1 Results: एग्रोकेमिकल कंपनी का उम्मीद से कमजोर रिजल्ट, क्रैश हुआ स्टॉक

Insecticides India Q1 Results: एग्रोकेमिकल कंपनी का उम्मीद से कमजोर रिजल्ट, क्रैश हुआ स्टॉक

Last Updated on August 14, 2025 11:11, AM by

Insecticides India Q1 Results: इन्सेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड (Insecticides India Ltd) ने 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में ₹58 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹49.4 करोड़ की तुलना में 17.4% अधिक है। ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2% बढ़कर ₹691 करोड़ रहा। एक साल पहले यह ₹657 करोड़ था।

कंपनी का EBITDA 16.6% बढ़कर ₹84.4 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹72.4 करोड़ था। ऑपरेटिंग मार्जिन भी 11% से बढ़कर 12.2% पर पहुंच गया। हालांकि, निवेशक नतीजों से खुश नहीं दिखे। रिजल्ट के बाद Insecticides India का स्टॉक 12% तक गिर गया।

प्रबंधन का अनुमान और कारण

Insecticides India के मैनेजमेंट ने पिछली बार CNBC-TV18 से बातचीत में पूरे वित्त वर्ष के लिए डबल-डिजिट ग्रोथ का अनुमान जताया था। मई 2025 में कंपनी के एमडी राजेश अग्रवाल ने FY25 के कमजोर प्रदर्शन का कारण अनियमित बारिश और उत्पाद लॉन्च में देरी को बताया था।

उन्होंने कहा कि पिछले साल करीब एक दर्जन उत्पाद लॉन्च हुए, लेकिन ज्यादातर सीजन के अंत में आए। इससे उन्हें बाजार में जमने का समय नहीं मिला। उन्होंने भरोसा जताया कि FY26 में टॉपलाइन और बॉटमलाइन, दोनों में वृद्धि दर्ज होगी।

Insecticides के शेयरों में तेज गिरावट

मुनाफे में वृद्धि के बावजूद Insecticides India के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखी गई। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद NSE पर 11.97% की गिरावट के साथ ₹900.00 पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 58.90% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 31.14% ऊपर गया है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने 201.10% का मुनाफा दिया है।

इन्सेक्टिसाइड्स का बिजनेस क्या है?

इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया (Insecticides India Ltd) कृषि क्षेत्र के लिए कीटनाशक, फफूंदनाशक, शाकनाशी और पादप वृद्धि नियंत्रक (PGR) जैसे एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। कंपनी का काम किसानों की फसल को कीट और रोगों से बचाने के लिए केमिकल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना है। इनमें तकनीकी (bulk chemicals) और फॉर्म्युलेशन दोनों शामिल हैं। इसके उत्पाद भारत के अलावा कई देशों में एक्सपोर्ट भी होते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top