Business

BPCL Q1 Results: सरकारी तेल कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा डबल, फोकस में रहेगा स्टॉक

BPCL Q1 Results: सरकारी तेल कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा डबल, फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on August 14, 2025 11:11, AM by

BPCL Q1 Results: सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने बुधवार, 13 अगस्त को जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए। यह एनालिस्ट अनुमान के मुकाबले मिले-जुले रहे।  BPCL का जून तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 103.11 % बढ़कर ₹6,124 करोड़ हो गया। इस बढ़ोतरी की वजह कच्चे तेल (Crude Oil) का कम दाम रहा। रेवेन्यू 1.2% बढ़कर ₹1.13 लाख करोड़ रहा, जबकि अनुमान ₹1.04 लाख करोड़ का था।

सरकारी तेल कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा, लेकिन ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में तेज गिरावट देखने को मिली।

मार्जिन सुधरा, GRM गिरा

EBITDA 24.4% बढ़कर ₹9,663.3 करोड़ पर पहुंचा, जो अनुमानित ₹9,142 करोड़ से अधिक है। EBITDA मार्जिन 160 बेसिस पॉइंट सुधरकर 8.6% पर पहुंचा, हालांकि यह अनुमानित 8.9% से थोड़ा कम रहा।

वहीं, GRM में तेज गिरावट दर्ज हुई और यह $4.88 प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अनुमान $9.6 प्रति बैरल था। पिछली तिमाही में GRM $9.2 प्रति बैरल रहा था। तिमाही में रिफाइनरी थ्रूपुट 10.42 MMT और घरेलू बिक्री 13.58 MMT रही।

BPCL के शेयर का प्रदर्शन

नतीजों के ऐलान से पहले बुधवार को BPCL का शेयर ₹323.7 पर लगभग फ्लैट बंद हुआ। पिछले एक महीने में स्टॉक 6% गिरा है, लेकिन 2025 में अब तक इसमें 10% की बढ़त हुई है। बीते 6 महीने में स्टॉक 26.57% ऊपर गया है। हालांकि, पिछले 1 साल में स्टॉक से निवेशकों को सिर्फ 0.62% का रिटर्न मिला है। BPCL का मार्केट कैप 69.81 हजार करोड़ रुपये है।

BPCL का बिजनेस क्या है?

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) एक सरकारी तेल और गैस कंपनी है। यह मुख्य रूप से कच्चे तेल का रिफाइनिंग, पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन और उनकी मार्केटिंग करती है। कंपनी के पास मुंबई, कोच्चि और बीना में रिफाइनरियां हैं। यहां पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, एलपीजी और अन्य पेट्रोकेमिकल उत्पाद तैयार होते हैं।

BPCL इन उत्पादों की सप्लाई देशभर में अपने रिटेल आउटलेट, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स और औद्योगिक ग्राहकों के जरिए करती है। साथ ही, यह इंटरनेशनल मार्केट में भी ईंधन और पेट्रोकेमिकल्स का एक्सपोर्ट करती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top