Markets

Trading plan : बाजार से अभी बहुत ज्यादा उम्मीद लगाने की जरूरत नहीं, हर दिन के हिसाब से रणनीति बनाना ही रहेगा बेहतर

Trading plan : बाजार से अभी बहुत ज्यादा उम्मीद लगाने की जरूरत नहीं, हर दिन के हिसाब से रणनीति बनाना ही रहेगा बेहतर

Last Updated on August 13, 2025 14:57, PM by

Stock Market : ट्रंप-पुतिन मुलाकात से पहले बाजार में जोश देखे को मिल रहा है। गैप-अप के बाद बाजार की रफ्तार और बढ़ी है। निफ्टी करीब 150 प्वाइंट चढ़कर 24650 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.25 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। फार्मा और ऑटो शेयरों में भी आज तूफानी तेजी है। अच्छे नतीजों के बाद रिकॉर्ड अपोलो हॉस्पिटल्स हाई पर नजर आ रहा है। स्टॉक 6 फीसदी तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। अगले 5 साल में 4,300 बेड जोड़ने की कंपनी की योजना बाजार को पसंद आई है। इधर मजबूत मैनेजमेंट कमेंट्री से हिंडाल्को भी 5 परसेंट ऊपर दिख रहा है। मार्जिन सुधार के साथ FY30 तक एल्युमिनयम और कॉपर का EBITDA 4 गुना होने की उम्मीद है।

बाजार में आज न्यू एज कंपनियों का जलवा है। RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर मंजूरी मिलने से PAYTM 5 फीसदी ऊपर है। वहीं अच्छे नतीजों और फ्यूचर ग्रोथ की उम्मीद में नायिका और होनासा भी 7 परसेंट तक ऊपर कारोबार कर रहे है।

सीजी पावर (CG POWER) इसी महीने के आखिर में सेमी कंडक्टर चिप प्रोडक्शन शुरू करेगा। गुजरात के साणंद प्लांट में मेड इन इंडिया के तहत चिप बनेगी। सरकार LIC में 2.5-3 फीसदी हिस्सा बेच सकती है। अगले 2 हफ्ते में हिस्सा बिक्री संभव है। पहले चरण के विनिवेश से 14,000-17,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

बाजार में अब क्या हो रणनीति

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार आज पूरे दिन हरे निशान में रहा। ज्यादातर वक्त निफ्टी 24,600 के करीब रहा। बैंक निफ्टी से बड़ी मदद के बिना भी निफ्टी में अच्छी रफ्तार देखने को मिल रही है। फार्मा, डिफेंस और ऑटो शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है।

बाजार: आगे क्या?

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 24,650-24,800 का सबसे अहम जोन है। 24,800 पार हुआ तो बड़ी वाली कवरिंग होगी। बाजार में अर्निंग सीजन कल खत्म होगा। उसके बाद बाजार त्योहारों के मौसम से उम्मीद लगाएगा। लेकिन अभी बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाने की जरूरत नहीं है। अभी के लिए हर दिन के हिसाब से रणनीति बेहतर।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top