Last Updated on August 13, 2025 7:26, AM by
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को नरमी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 368.49 अंक फिसलकर 80,235.59 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 97.65 अंक की गिरावट के साथ 24,487.40 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Sonata Software, Alkem Laboratories, SJVN, Jindal Stainless, Himadri Speciality Chemicals, DB Realty, PCBL और Maharashtra Seamless हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Bajaj Finance, Ace, Syrma, Bata India, KNR Construction, RVNL और DOMS Industries के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
