Uncategorized

Paytm के लिए आई गुड न्यूज से लेकर कंपनियों के मिले बड़े ऑर्डर तक, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर | Zee Business

Paytm के लिए आई गुड न्यूज से लेकर कंपनियों के मिले बड़े ऑर्डर तक, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर | Zee Business

Last Updated on August 13, 2025 9:35, AM by

 

Stock in News: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में ₹3,400 करोड़ समेत कुल ₹4,000 करोड़ की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 27वें दिन खरीदारी जारी रखी और ₹3,500 करोड़ के शेयर खरीदे. Apollo Hospitals और ONGC के नतीजे दमदार रहे. NMDC और JSPL का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. NHPC, Nykaa, PI Industries और Suzlon के नतीजे उम्मीद से कमजोर आए, जबकि Oil India और BDL का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आज F&O में Motherson, BPCL, Jubilant Food और AB Fashion समेत 9 कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं.

फोकस में रहेंगी ये कंपनियां

Paytm

सब्सिडियरी  Paytm Payments Services Ltd  को RBI से  Online Payment Aggregator लाइसेंस मिला

Transrail Lighting Ltd

कंपनी को `701 Cr के नए ऑर्डर मिले

घरेलु और international मार्किट में T&D से जुड़ा आर्डर हैं

FY26 में ऑर्डर इनफ्लो ~2300 Cr

Archean Chemicals Industries

Union cabinet has approved Subsidiary SICSem Pvt Ltd’s proposal to set up Silicon Carbide based semiconductor fab in Bhubaneshwar

This approval is under the cabinet approving the setting up of semiconductor facility in Odisha, Punjab, Andhra with an outlay of 4600cr.

Company will set up the unit with an estimated investment of 2067cr.

Shakti Pumps

कंपनी को Maharashtra State Electricity Distribution Company से आर्डर मिला

आर्डर की कुल वैल्यू 1037cr

Off Grid Solar Photovoltaic Water Pumping System केलिए आर्डर मिला

Senores Pharma

कंपनी ने Teva Pharmaceuticals, USA के साथ एग्रीमेंट किया

एग्रीमेंट के तहत Teva से कंपनी  2 USFDA एप्रूव्ड प्रोडक्ट का अधिग्रहण करेगी

USA में अधिग्रहण किये गए 2 प्रोडक्ट का मार्किट ओप्पोर्तुनिटी  Rs. 1385cr हैं

Cohance Lifesciences Ltd

सब्सिडियरी cGMP Bioconjugation Suite में `88 Cr का निवेश करेगी

अमेरिकी सब्सिडियरी की cGMP bioconjugation क्षमता बढ़ाएगी

निवेश के तहत कंपनी का अपना Anti Body Drug Conjugate offerings को मजबूत करेगी

साथ ही कंपनी अपना नए cGMP oligonucleotide building block manufacturing facility में  23cr निवेश करेगी

United Breweries

कंपनी ने अपनी प्रीमियम strong Beer केटेगरी की प्रोडक्ट Amstel Grande गोवा में लांच की

प्राइस  80 रुपये से शुरू

Syrma SGS

कंपनी का QIP बंद हुआ

QIP की इशू प्राइस 699/share तय किया गया

QIP के ज़रिये कंपनी ने 1000cr जुटाए

Allottees include: HDFC Life Insurance Fund, Tata AIA Life Insurance Funds, Bandhan MF Funds, Prudential Hong Kong Funds, etc.

Jio Financials

कंपनी ने नया फीचर लांच किया

Jio Finance app से केवल 24 रुपये मे ITR फाइल कर सकता हैं

Tata Motors

Tata motors इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल पर दे रही 2 लाख रुपये तक की छूट

– ओणम फेस्टिवल के देखते हुए डिस्काउंट ऑफर जारी

* केवल केरल राज्य के लिए मान्य

* ⁠ऑफर जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक

* पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों पर ₹2,00,000 तक के लाभ

Interglobe Aviation

ग़ैर-मान्यता (Illegal) प्राप्त simulator से 1,700 Pilots को ट्रेनिंग देने पर DGCA का इंडिगो को नोटिस

DGCA ने इंडिगो को 14 दिन में जवाब देने का दिया निर्देश, नहीं देने पर होगी कार्रवाई।

कोझिकोड, लेह और काठमांडू जैसे कैटेगरी C (क्रिटिकल) एयरफील्ड के लिए ट्रेनिंग गैर-मान्य सिम्युलेटर से दी गई

20 सिम्युलेटर में खामियां पाई गईं — दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद (प्रत्येक 2), ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम (प्रत्येक 5), बेंगलुरु (4)

एयरक्राफ्ट रूल्स और CAR प्रावधानों के तहत दंड की संभावना।

Indigo यह शो कॉज नोटिस रिव्यु कर रही हैं

रेगुलेटर को stipulated timeline के अंदर करेगी करेगी

Refex Industries

कंपनी अपना पावर ट्रेडिंग बिज़नेस बंद करेगी

ट्रेडिंग मार्जिन में लगातार गिरावट से बिज़नेस सेगमेंट अभी unviable हो चुकी हैं

साथ ही Refex के कोर इंफ़्रा और logistics बिज़नेस के साथ सिनर्जी भी नहीं हैं

ArisInfra Solutions

कंपनी ने अपने Bodhi Tree Villa Plot के लिए रिकॉर्ड सेल्स दर्ज किया

Bodhi Tree में मौजूद हैं 109 premium विला प्लॉट

Rera Approved possession के डेट Dec 2025 में

Thermax

कंपनी ने HydrogenPro ASA, Norway के साथ टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया

एग्रीमेंट के तहत Thermax Hydrogenpro से गैस सेपरेशन यूनिट टेक्नोलॉजी से जुड़ा स्टैक्स रॉयल्टी बेसिस पर खरीदेगी

एग्रीमेंट के तहत कंपनी Alkaline based electrolyser services प्रदान करे पाएगी

Motilal Oswal Financial Services

कंपनी ने Zepto में निवेश 400cr किया

निवेश के तहत कंपनी ने 7.54cr CCPS खरीदा

Bulk Block

Medi Assist Health Services

Seller

Promoter Bessemer India Capital Holdings sold 1.10 crore shares (15.7%) at 522.7/Share

Sold Its entire stake in company

Total promoter holding is now reduced from 20.55% to 4.85%

Total Sell Size: 578 Crore

Buyer

Total of 15 Buyers bought the stake

Aditya Birla Sun Life Insurance, Citigroup Global Markets, Edelweiss Mutual Fund, Ghisallo Master Fund , Goldman Sachs Investments , HDFC Mutual Fund

Total Buy Size: 578 Crore

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top