Uncategorized

NSDL Q1 Results: तिमाही नतीजों में दिखा NSDL का जलवा, Q1FY26 में कंपनी ने बनाया ₹90 करोड़ का नेट प्रॉफिट

NSDL Q1 Results: तिमाही नतीजों में दिखा NSDL का जलवा, Q1FY26 में कंपनी ने बनाया ₹90 करोड़ का नेट प्रॉफिट

 

Q1FY26 में NSDL का नेट प्रॉफिट ₹89.63 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की ₹77.82 करोड़ रुपए की तुलना में 15% ज्यादा है. हालांकि, रेवेन्यू 7% घटकर 312 करोड़ रुपए पर आ गया. कंपनी का EBITDA 18% बढ़कर 95 करोड़ रुपए पहुंचा और मार्जिन 23.89% से बढ़कर 30.51% हो गया.

बिजनेस सेगमेंट का योगदान

कंपनी ने डिपॉजिटरी बिजनेस से 161 करोड़ रुपए, डेटाबेस मैनेजमेंट सर्विसेज से 18 करोड़ रुपए और बैंकिंग सर्विसेज से 133 करोड़ रुपए कमाए. नेट प्रॉफिट का सबसे बड़ा हिस्सा 80 करोड़ रुपए डिपॉजिटरी बिजनेस से आया, जबकि डेटाबेस मैनेजमेंट से 3.55 करोड़ रुपए और बैंकिंग सर्विसेज से 1.73 करोड़ रुपए का योगदान रहा.

IPO और शेयर परफॉर्मेंस

NSDL ने हाल ही में 4,011 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च किया था, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था. 5.01 करोड़ शेयर NSE, HDFC Bank, IDBI Bank, Union Bank, SBI और SUUTI ने बेचे.

IPO को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला और यह 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ. QIBs का हिस्सा 104 गुना, NII का 35 गुना और रिटेल का 7.76 गुना भरा. लिस्टिंग के बाद से स्टॉक 800 रुपए के इश्यू प्राइस से बढ़कर 1,288.80 रुपए पर पहुंच गया, यानी 61% की तेजी.

खबर से जुड़े 5 FAQs

Q1: Q1FY26 में NSDL का नेट प्रॉफिट कितना रहा?

A1: 90 करोड़ रुपए, 15% की बढ़त के साथ.

Q2: कंपनी का रेवेन्यू कितने प्रतिशत घटा?

A2: 7% घटकर 312 करोड़ रुपए.

Q3: EBITDA मार्जिन में कितना सुधार हुआ?

A3: 660 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 30.51% हुआ.

Q4: IPO में कितनी रकम जुटाई गई?

A4: 4,011 करोड़ रुपए.

Q5: लिस्टिंग के बाद से NSDL का शेयर कितने प्रतिशत बढ़ा है?

A5: 61% चढ़ा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top