HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को झटका दिया है। ICICI Bank की तरह एचडीएफसी बैंक भी सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम बैलेंस बने रखने की लिमिट बढ़ा चुका है। अब HDFC Bank में 10,000 रुपये नहीं, 25000 रुपये हमेशा रखने होंगे। वरना बैंक चार्ज काट सकता है। एचडीएफसी बैंक 1 अगस्त 2025 से यह नियम लागू कर चुका है। ये नियम 1 अगस्त 2025 के बाद से सेविंग अकाउंट खुलवाने वाले सभी ग्राहकों पर लागू होगा।
HDFC बैंक ने बढ़ाया सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम बैलेंस लिमिट
अब 1 अगस्त 2025 के बाद से ऑनबोर्ड होने वाले नए सेविंग अकाउंट कस्टमर को न्यूनतम 25,000 रुपये बनाए रखने होंगे। इससे कम होने पर सेविंग अकाउंट से चार्ज काटा जाएगा। यानी, सेविंग अकाउंट में हर समय न्यूनतम 25000 रुपये बनाए रखना होगा। ये नियम सभी बड़े मेट्रो और अर्बन शहरों पर लागू किया गया है। अभी एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट में न्यूनतम 10,000 रुपये होना जरूरी है। यानी न्यूनतम मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये शहरी सेविंग अकाउंट के लिए है।
ICICI Bank ने हाल में बढ़ाई लिमिट
मेट्रो और शहरी इलाकों के लिए नया न्यूनतम बैलेंस नियम
ICICI बैंक में पहले न्यूनतम औसत मंथली बैलेंस (MAMB) 10,000 रुपये था।अब इसे बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है। यानी, अब आपको सेविंग अकाउंट में पहले से 5 गुना ज्यादा बैलेंस रखना होगा। ये नियम सिर्फ 1 अगस्त 2025 से खोले गए नए सेविंग अकाउंट पर लागू होगा। पुराने वाले ग्राहकों के लिए फिलहाल नियम वही रहेंगे, जब तक बैंक अलग से बदलाव न बताए। सैलरी अकाउंट पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि ये जीरो-बैलेंस अकाउंट होते हैं। BSBDA यानी बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट पर भी असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसमें भी न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती।
सेमी-अर्बन ब्रांच: 5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है।
ग्रामीण ब्रांच: 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।
