Last Updated on August 13, 2025 21:21, PM by Pawan
दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है। हर रोज कई कंपनियां अपने जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर रहे हैं। इन नतीजों के आधार पर इन कंपनियों के शेयरों में भारी उठापटक देखने को मिल रही है। यहां पर 6 ऐसी ही कंपनियों की लिस्ट है, जिनके तिमाही नतीजों के बाद इनके शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। इसके चलते इनमें से कुछ शेयरों में अपर सर्किट भी लगते हुए देखा गया।
1. प्रीमियर एक्सप्लोसिव (Premier Explosives)
तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में बुधवार को 15 फीसदी की शानदार तेदी देखने को मिली। कारोबार के दौरान एक समय यह शेयर 20 फीसदी तक उछल गया था। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 110 फीसदी बढ़कर 15 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू 72 फीसदी बढ़कर 142 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाबी में 83 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के शेयरों में बुधवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 43.02 रुपये पर भाव पर पहुंच। यह तेजी इस खबर के बाद कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गई। जून तिमाही में कंपनी ने 26 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 547 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी।
3. गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries)
कंपनी के शेयर बुधवार को एनएसई पर 7.26 फीसदी की तेजी के साथ 1,175.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। कारोबार के दौरान इसका भाव 10 फीसदी तक उछल गया था। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 349 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 322 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़कर 4,460 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाबी में 4,248 करोड़ रुपये रहा था।
4. लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars)
कंपनी के शेयरों में बुधवार को कारोबार के दौरान 15 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में शेयर 10.47 फीसदी की तेजी के साथ 527 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 23.82 फीसदी बढ़कर 8.63 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.97 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू 11.23 फीसदी बढ़कर 141.17 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाबी में 126.92 करोड़ रुपये रहा था।
5. भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics)
तिमाही नतीजों के बाद बुधवार को इस सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में इसके शेयर एनएसई पर 6.9 फीसदी की तेजी के साथ 1,588.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 154.37 फीसदी बढ़कर 18.34 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 29.69 फीसदी बढ़कर 247.92 करोड़ रुपये रहा।
6. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries)
तिमाही नतीजों के बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की उछाल देखने को मिली। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 4,004 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,074 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 64,232 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाबी में 57,013 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
