Markets

Stocks to Watch: Sensex की वीकली एक्सपायरी, NSDL और Hindalco समेत इन शेयरों खास वजहों से रहेगी तेज हलचल!

Stocks to Watch: Sensex की वीकली एक्सपायरी, NSDL और Hindalco समेत इन शेयरों खास वजहों से रहेगी तेज हलचल!

Last Updated on August 12, 2025 12:51, PM by

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 12 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 746.29 प्वाइंट्स यानी 0.93% की बढ़त के साथ 80,604.08 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 221.75 प्वाइंट्स यानी 0.91% के उछाल के साथ 24,585.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, भारत डायनेमिक्स, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल), जाइडस लाइफसाइंसेज, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स नाइका, होनासा कंज्यूमर, एल्केम लैबोरेटरीज, जिंदल स्टील एंड पावर, एबॉट इंडिया, डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर, डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, ईएमएस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, ज्योति लैब्स, कर्नाटक बैंक, नैटको फार्मा, नजारा टेक्नोलॉजीज, एनएचपीसी, एनएमडीसी, ऑयल इंडिया, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, रेल विकास निगम, सेनको गोल्ड, सुजलॉन एनर्जी और वीए टेक वबाग आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Ashoka Buildcon Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर अशोका बिल्डकॉन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 44.6% उछलकर ₹217.3 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 23.5% गिरकर ₹1,887 करोड़ पर आ गया।

Som Distilleries Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सोम डिस्टिलरीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.7% उछलकर ₹42 करोड़ और रेवेन्यू 3% बढ़कर ₹528.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Man Industries Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर मैन इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 45.2% उछलकर ₹27.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 0.9% गिरकर ₹742.1 करोड़ पर आ गया।

Muthoot Microfinance Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर मुथूट माइक्रोफाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 94.5% फिसलकर ₹6.2 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 0.9% गिरकर ₹309 करोड़ पर आ गया।

Bata India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर बाटा इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 70.1% फिसलकर ₹52 करोड़ और रेवेन्यू 0.3% गिरकर ₹941.8 करोड़ पर आ गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर

इंडियन होटल्स एएनके होटल्स और प्राइड हॉस्पिटैलिटी में ₹204 करोड़ में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदेगी।

मेडी असिस्ट की प्रमोटर बेसेमर इंडिया (Bessemer India) ब्लॉक डील के जरिए 16% हिस्सेदारी हल्की कर सकती है।

अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडरी होरिजोन ऐरो सॉल्यूशंस इंडामेर टेक्निक्स में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी।

बल्क डील्स

Home First Finance Company India

प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट्स बीवी ने होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया में अपनी पूरी 10.6% हिस्सेदारी (1.09 करोड़ शेयर) ₹1,190.5 के भाव पर ₹1,307.2 करोड़ में बेच दी है। इन शेयरों के 21 खरीदार रहे जिनमें मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप, बंधन म्यूचुअल फंड, वीक्यू फास्टरकैप फंड, डेंडाना इन्वेस्टमेंट्स मॉरीशस, फिडेलिटी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड, आईटीआई म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, नॉर्वेज बैंक और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अरविंद फैशन्स, एक्सटेल इंडस्ट्रीज, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग, इंडिया पेस्टिसाइड्स, केआईएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज, एनजीएल फाइन केम और राइट्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं इंडिया ग्लाईकॉल्स और स्प्रेकिंग के स्प्लिट की भी आज एक्स-डेट है।

आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top