Uncategorized

Stocks to Buy: आज Tata Motors और HBL Engine समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज Tata Motors और HBL Engine समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Last Updated on August 12, 2025 7:27, AM by

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते सोमवार को धमाकेदार तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 746.29 अंक उछलकर 80,604.08 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 221.75 अंक की बढ़त के साथ 24,585.05 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी आई थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह के बीच तेल, ऑटोमोबाइल और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से ऐसा हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 746 अंक उछलकर 80,000 के ऊपर पहुंच गया था। जबकि एनएसई निफ्टी में 222 अंकों की तेजी आई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 746.29 अंक यानी 0.93 फीसदी बढ़कर 80,604.08 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 778.26 अंक चढ़कर 80,636.05 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 221.75 अंक यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 24,585.05 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों में तेजी आई थी। टाटा मोटर्स, इटरनल, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से फायदे में रही थीं। दूसरी तरफ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल और मारुति के शेयरों में गिरावट आई थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Adani Enterprises, Tata Motors, HBL Engine, DOMS Industries, Sai Life Sciences, Transformers & Rectifiers, Home First Finance और One 97 Communications (Paytm) हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Hero Motocorp, PG Electroplast, Action Construction Equipment, Amber Enterprises, Ptc Industries, Schneider Electric India और Voltas के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top