Last Updated on August 12, 2025 9:35, AM by
Stock Market Today: हफ्ते के पहले दिन आई शानदार खरीदारी के बाद आज बाजार में हल्का दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 80,508 पर खुला. निफ्टी 22 अंक कमजोर होकर 24,563 पर खुला. बैंक निफ्टी 69 अंक गिरकर 55,441 पर खुला. रुपया 87.66 के मुकाबले 87.64/$ पर खुला.
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में आज कई अहम घटनाएं देखने को मिलीं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. उम्मीद है कि अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है.
ट्रंप ने चीन पर लागू होने वाले बढ़े हुए टैरिफ की डेडलाइन 90 दिन आगे बढ़ा दी है. ये टैरिफ आज से लागू होने वाले थे, लेकिन अब इस फैसले से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव को थोड़ा समय मिल गया है. वहीं, ट्रंप ने गोल्ड पर टैरिफ नहीं लगाने का ऐलान किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 50 डॉलर गिरकर 3400 डॉलर के पास आ गया. चांदी भी डेढ़ प्रतिशत टूटी. घरेलू बाजार में सोना 1100 रुपए गिरकर 1 लाख 400 रुपए के नीचे और चांदी 1400 रुपए फिसलकर बंद हुई. कच्चा तेल 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कायम है.
अमेरिकी शेयर बाजारों में भी हलचल रही. CPI आंकड़ों से पहले डाओ जोंस 200 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक इंट्राडे में लाइफ हाई बनाने के बाद 60 अंक टूटकर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 30 अंक फिसलकर 24,600 के पास आ गया, जबकि डाओ फ्यूचर्स 25 अंक ऊपर कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई एक दिन की छुट्टी के बाद करीब 950 अंक चढ़ा.
कॉरपोरेट नतीजों की बात करें तो Astral और Titagarh के नतीजे कमजोर रहे. आज निफ्टी में Apollo Hospitals, Hindalco और ONGC के नतीजे घोषित होंगे. F&O में Oil India, BDL, HAL और NMDC समेत 13 कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं.