Markets

Stock Market Strategy: अभी भी बाजार का बड़ा ट्रेंड निगेटिव, निफ्टी के लिए make or break जोन 24,650-24,800 पर

Stock Market Strategy: अभी भी बाजार का बड़ा ट्रेंड निगेटिव, निफ्टी के लिए make or break जोन 24,650-24,800 पर

Last Updated on August 12, 2025 9:39, AM by

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

कल बाजार में हुई बहुत शानदार तेजी देखने को मिला। कल PCR 0.66 था, ज्यादातर वहां से रैली आती है। SBI के अपग्रेड ने थोड़ा भरोसा बढ़ाया। सबसे बड़ा ट्रिगर रहा, MF का शानदार डाटा है । बड़ा सवाल: क्या इस रैली पर भरोसा किया जाए?बाजार में किसी भी रैली पर अभी भरोसा नहीं होता। पिछले मंगलवार को भी बड़ी तेजी हुई और उसके बाद में ठंडे पड़ गए। सिर्फ 1 दिन की तेजी से कुछ नहीं बदलने वाला है। अगर अगले 2-3 दिन दिन के हाई पर बंद हों तो भरोसा लौटेगा। कल भी हमारी बात सही थी कि इस बाजार में शॉर्ट करना आसान नहीं है। निफ्टी इतना ओवरसोल्ड था कि कल की रैली के बाद भी 10 DEMA के नीचे है। FIIs ने बहुत समय बाद शॉर्ट नहीं जोड़े, बल्कि थोड़ी कवरिंग की। निफ्टी के लिए 24,650-24,800 का एक make or break जोन है। अगर 24,800 पार किया तो बड़ी वाली कवरिंग आ सकती है । लेकिन अभी भी बड़ा ट्रेंड निगेटिव ही है।

बाजार: आज के संकेत

आज का बड़ा संकेत सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है। मंगलवार volatility के लिए जाने जाता है। बाजार की सबसे बड़ी उम्मीद TACO ट्रेड।Trump always chickens out (ट्रंप हमेशा पीछे हटते हैं)ट्रंप ने चीन टैरिफ पर फिर मोहलत बढ़ाई। अब ट्रंप कह रहे हैं कि Intel के CEO अच्छे हैं। कुछ दिन पहले वो Intel CEO को इस्तीफा देने के लिए कह रहे थे। बाजार को उम्मीद है कि शायद 27 से पहले भारत पर भी पलटें लेकिन सिर्फ इस उम्मीद के चलते आप बड़ी तेजी नहीं कर सकते। कल अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी रैली हुई थी। ब्रेंट क्रूड $67 के नीचे, हमारे लिए पॉजिटिव संकेत दिए। आज देखते हैं कि बाजार कल की तेजी को बरकरार रख पाता है या नहीं

बाजार: अब क्या हो रणनीति?

बाजार में अभी भी दोनों तरफ की ट्रेड्स हैं। ये बाजार आसानी से कमाने नहीं देगा। शॉर्ट्स को भी बीच-बीच में झटका लग रहा है। SBI ने कल शायद बाजार को एक नया लीडर मिला हो। कल SBI ने बहुत दिनों बाद QIP प्राइस को पार किया । SBI ठीक 200 DMA से घूमा है। अगर तेजी करनी है तो SBI या PSU बैंक अच्छा विकल्प है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में 10 और 20 DEMA का रजिस्टेंस सामने है। कल FIIs की बिकवाली भी काफी कम हुई है। अगर FIIs की बिकवाली कम हुई और शॉर्ट्स कवर हुए तो रैली हो सकती है, लेकिन दिक्कत ये है कि बड़ा FIIs मंदड़िया कब बेचे, पता नहीं। रैली में हिस्सा लें तो टाइट ट्रेलिंग SL के साथ लगाए। पहले घंटे के निचले स्तर और हाई को SL रखें और ट्रेड करें।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 24,625-24,675 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,750-24,800 (20 DEMA) पर है। पहला सपोर्ट 24,450-24,500 (ऑप्शंस जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,350-24,400 (हाल के निचले स्तर) पर है। पहले घंटे की चाल देखें और फिर फैसला करें। पहले घंटे का HIGH टूटे तो लॉन्ग करें। अगर पहले घंटे का LOW टूटे तो शॉर्ट करें। दिन के high/low का स्टॉप लॉस रखें।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

कल बैंक निफ्टी को SBI और HDFC बैंक का सहारा मिला। पहला रजिस्टेंस 55,600-55,700 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,900-56,000 (20 DEMA)पर है। पहला सपोर्ट 55,200-55,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 पर है। पहले घंटे की चाल देखें और फिर फैसला करें। पहले घंटे का HIGH टूटे तो लॉन्ग करें । अगर पहले घंटे का LOW टूटे तो शॉर्ट करें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top