Last Updated on August 12, 2025 15:59, PM by
Patel Retail-Shreeji Shipping IPO: शेयर बाजार में IPO की धूम मची हुई है। मेन बोर्ड से लेकर SME तक सभी में नए IPOs की भरमार है। इसी कड़ी में अगले सप्ताह दो कंपनियों पटेल रिटेल और श्रीजी शिपिंग के IPO खुलने वाले है। हालांकि IPO के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ही निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पटेल रिटेल और श्रीजी शिपिंग दोनों के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जबरदस्त उछाल देखा गया है। लेटेस्ट GMP के साथ आइए आपको बताते हैं इन कंपनियों के आईपीओ की पूरी डिटेल।
पटेल रिटेल आईपीओ
प्राइस बैंड: कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹237-255 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
आईपीओ की तारीखें: यह इश्यू 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 18 अगस्त को होगी।
इश्यू की डिटेल्स: ऊपरी प्राइस बैंड पर फ्रेश इश्यू का साइज करीब ₹217.21 करोड़ होगा, साथ ही मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा ₹25.56 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा।
लिस्टिंग: अलॉटमेंट 22 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा और लिस्टिंग 26 अगस्त को निर्धारित है।
महाराष्ट्र में एक रिटेल सुपरमार्केट चेन का संचालन करने वाली पटेल रिटेल के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 12% है। Investorgain के अनुसार, इसका GMP ₹30 प्रति शेयर है, जो 11.76% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।
श्रीजी शिपिंग आईपीओ
प्राइस बैंड: ₹240-252 प्रति शेयर
आईपीओ की तारीखें: यह इश्यू 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। 18 अगस्त को एंकर बिडिंग होगी।
इश्यू की डिटेल्स: यह 1.6 करोड़ शेयरों का एक पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जो ऊपरी प्राइस बैंड पर लगभग ₹410.71 करोड़ का है।
कंपनी का कारोबार: कंपनी भारत और श्रीलंका में पोर्ट और जेट्टी पर ड्राई बल्क कार्गो के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह 80 से अधिक जहाजों और 370 से अधिक अर्थमूविंग उपकरणों का संचालन करती है।
गुजरात-आधारित श्रीजी शिपिंग ग्लोबल, जो कार्गो हैंडलिंग, परिवहन और अन्य सेवाएं प्रदान करती है के शेयरों का GMP फिलहाल 10% है। Investorgain के अनुसार, इसका GMP ₹25 प्रति शेयर है, जो 9.92% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।