Uncategorized

Nazara Technologies का Q1 मुनाफा दोगुना, बोर्ड ने किया स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का ऐलान, शेयर पर रहेगी नजर

Nazara Technologies का Q1 मुनाफा दोगुना, बोर्ड ने किया स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का ऐलान, शेयर पर रहेगी नजर

Last Updated on August 12, 2025 22:33, PM by Pawan

 

गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी Nazara Technologies Ltd ने 30 जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है.

साथ ही बोर्ड ने शेयरधारकों को खुश करने के लिए दो बड़े कॉरपोरेट फैसले भी लिए हैं. स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू. इसके अलावा, कंपनी ने अपनी अधिकृत शेयर कैपिटल को बढ़ाने का भी ऐलान किया है, ताकि भविष्य में विस्तार योजनाओं के लिए फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बना रहे.

मुनाफा और रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल

कंपनी ने 30 जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही (Q1FY26) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹51.34 करोड़ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹23.6 करोड़ से अधिक है.

रेवेन्यू, 99.5% बढ़कर ₹498.7 करोड़ पहुंचा, जबकि पिछले साल ₹250 करोड़ था. EBITDA, 87.4% की बढ़ोतरी के साथ ₹47.2 करोड़, पिछले साल ₹25.2 करोड़ था. EBITDA मार्जिन, 9.5%, जबकि एक साल पहले 10% था. रेवेन्यू में यह बढ़ोतरी कंपनी के गेमिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से हुई है.

स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का ऐलान

कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के लिए दो अहम कदम प्रस्तावित किए हैं.

स्टॉक स्प्लिट- हर ₹4 फेस वैल्यू वाले शेयर को दो हिस्सों में बांटा जाएगा, यानी हर शेयर का फेस वैल्यू ₹2 हो जाएगा.

बोनस इश्यू- 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि हर ₹2 वाले शेयर पर एक ₹2 का बोनस शेयर मिलेगा.

बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट कंपनी बाद में घोषित करेगी. Nazara का कहना है कि इन कदमों का उद्देश्य शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.

अधिकृत शेयर कैपिटल बढ़ा

बोर्ड ने कंपनी की अधिकृत शेयर कैपिटल ₹50 करोड़ से बढ़ाकर ₹80 करोड़ करने का फैसला भी लिया है. इसके लिए कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में जरूरी बदलाव किए जाएंगे. यह कदम भविष्य के विस्तार और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा.

बोर्डरूम में बदलाव

कंपनी ने मैनेजमेंट टीम में भी बदलाव किए हैं. रोहित शर्मा को 13 अगस्त 2025 से अगले पांच साल के लिए Whole-time Director और Executive Director नियुक्त किया गया है. उनके पास गेमिंग और डिजिटल मीडिया सेक्टर का लंबा अनुभव है, जो कंपनी की रणनीति को मजबूत करेगा.

वहीं, राजीव अग्रवाल ने Non-Executive Non-Independent Director के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बढ़ती प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को इस्तीफे की वजह बताया. बोर्ड ने उनके योगदान के लिए आभार जताया.

निवेशकों के लिए इसका मतलब

स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत घटेगी, जिससे अधिक रिटेल निवेशक इसे खरीद सकेंगे.

बोनस इश्यू से मौजूदा निवेशकों को मुफ्त में अतिरिक्त शेयर मिलेंगे, जिससे उनकी होल्डिंग बढ़ जाएगी.

कैपिटल बढ़ोतरी से कंपनी को बड़े प्रोजेक्ट्स और विस्तार योजनाओं में आसानी होगी.

Nazara Technologies के ये कदम दिखाते हैं कि कंपनी न केवल अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ा रही है, बल्कि शेयरधारकों के हितों का भी खास ध्यान रख रही है.

खबर से जुड़े 5 FAQs

Q1: Q1FY26 में कंपनी का प्रॉफिट कितना रहा?

A1: 13.9 करोड़ रुपये.

Q2: रेवेन्यू कितना रहा?

A2: 285.04 करोड़ रुपये.

Q3: स्टॉक स्प्लिट क्यों किया जा रहा है?

A3: शेयर की कीमत घटाकर छोटे निवेशकों की पहुंच बढ़ाने और मार्केट लिक्विडिटी सुधारने के लिए.

Q4: बोनस शेयर का फायदा क्या होगा?

A4: निवेशकों को उनके होल्डिंग के हिसाब से मुफ्त में शेयर मिलेंगे, जिससे उनकी कुल शेयर संख्या बढ़ जाएगी.

Q5: शेयर कैपिटल क्यों बढ़ाई गई?

A5: कंपनी के विस्तार और भविष्य की जरूरतों के लिए.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top