Markets

Hindalco share Price : नोवेलिस के मुनाफे में 36% की गिरावट, अमेरिकी टैरिफ का असर, फोकस में हिंडाल्को के शेयर

Hindalco share Price : नोवेलिस के मुनाफे में 36% की गिरावट, अमेरिकी टैरिफ का असर, फोकस में हिंडाल्को के शेयर

Last Updated on August 12, 2025 11:47, AM by

Hindalco share Price : मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 12 अगस्त को दबाव देखने को मिल रहा है। इसकी अमेरिकी सहायक कंपनी नोवेलिस ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के कमजोर नतीजे पेश किए है। इसके चलते हिंडाल्को के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 4.85 रुपए यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 668 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज इसका दिन का लो 657.50 रुपए है।

नोवेलिस के पहली तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पहली तिमाही में कंपनी की नेट इनकम सालाना आधार पर 36 फीसदी घटकर 9.6 करोड़ डॉलर पर रही है। वहीं, कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 470 करोड़ डॉलर पर रही है। स्पेशल आइटम को छोड़कर नेट इनकम सालाना आधार पर 43 फीसदी घटकर 11.6 करोड़ डॉलर पर रही है। एडजेस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 17 फीसदी घटकर 41.6 करोड़ रुपए पर रहा है। प्रति टन शिप्ड एडजेस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 432 करोड़ डॉलर रहा है।

हिंडाल्को पर ब्रोकरेज की राय

सिटी में इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 800 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 850 रुपए का टारगेट दिया हैNUVAMA ने खरीदारी की सलाह देते हुए 776 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, JEFFERIES ने होल्ड रेटिंग देते हुए 690 रुपए का टागेट दिया है।

सिटी का कहना है कि Novelis का Q1 EBITDA सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 416 मिलियन डॉलर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि Novelis के Q1 EBITDA पर ऊंचे स्क्रैप प्राइस का असर दिखा है। तिमाही आधार पर स्क्रैप प्राइस स्टेबल रहे हैं। हर तिमाही में टैरिफ से 60 मिलियन डॉलर का असर संभव है। वहीं, स्टॉक पर CLSA का कहना है कि Novelis का 1Q EBITDA अनुमान से 5 फीसदी कम रहा है। Q4 से मुनाफे में रिकवरी की उम्मीद है। हर तिमाही के लिए टैरिफ इंपैक्ट गाइडेंस 60 मिलियन डॉलर दिया गया है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top