Last Updated on August 12, 2025 17:41, PM by Pawan
Defence Stock HAL Q1 Results: सार्वजिनक क्षेत्र की डिफेंस कंपनी Hindustan Aeronautics Limited (HAL) ने Q1FY26 के नतीजों में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹1,384 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹1,287.3 करोड़ से ज्यादा है, हालांकि सालाना आधार पर यह 4% कम है (पिछले साल ₹1,437 करोड़).
कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय ₹4,819 करोड़ रही, जो अनुमानित ₹4,960.6 करोड़ से थोड़ी कम है, लेकिन सालाना आधार पर ~11% की बढ़ोतरी दर्शाती है (पिछले साल ₹4,347.5 करोड़). ऑपरेटिंग स्तर पर कंपनी का मुनाफा ~₹991 करोड़ से बढ़कर ₹1,282 करोड़ हो गया, यानी करीब 30% की तेज़ी. मार्जिन भी 22.8% से बढ़कर 26.6% पर पहुंचा.
HAL Q1 Performance
कंसो मुनाफा `1384 Cr (`1287.3 Cr का अनुमान)
कंसो मुनाफा ~1437 Cr से घटकर ~1384 Cr (YoY)
कंसो आय `4819 Cr (`4960.6 Cr का अनुमान)
कंसो आय ~4347.5 Cr से बढ़कर ~4819 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा ~991 Cr से बढ़कर ~1282 Cr
मार्जिन 22.8% से बढ़कर 26.6%
HAL Share Price
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर आज के कारोबार में 0.91% गिरकर 4405.80 पर बंद हुआ है. शेयर 1 साल में 7 प्रतिशत के निगेटिव रिटर्न में चल रहा है. YTD आधार पर इसमें बस 5 प्रतिशत की तेजी है. हां, 6 महीनों के अंदर जरूर इसमें 22 प्रतिशत की तेजी है. लेकिन पिछले 3 महीनों से शेयर लाल निशान में ही ट्रेड कर रहा है.
