Uncategorized

सेंसेक्स 50 अंक नीचे 80,550 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी फ्लैट 24,600 पर; NSE के मीडिया, IT और ऑटो इंडेक्स में तेजी

सेंसेक्स 50 अंक नीचे 80,550 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी फ्लैट 24,600 पर; NSE के मीडिया, IT और ऑटो इंडेक्स में तेजी

Last Updated on August 12, 2025 9:34, AM by

 

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 12 जुलाई को सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 80,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी फ्लैट 24,600 के स्तर पर है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है। M&M, TCS और बजाज फाइनेंस के शेयर्स चढ़े हैं। ICICI बैंक, BEL और HDFC बैंक में गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट है। NSE के प्राइवेट बैंकिंग, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट है। मीडिया, IT, ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी है।

एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी गिरे

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 2.46% ऊपर 42,849 पर और कोरिया का कोस्पी 0.37% चढ़कर 3,218 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.030% ऊपर 24,914 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% चढ़कर 3,666 पर कारोबार कर रहा है।
  • 11 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.45% नीचे 43,975 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.30% गिरकर 21,385 पर और S&P 500 0.25% नीचे 6,373 पर बंद हुए।

11 अगस्त को DIIs ने ₹6,000 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 11 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,202.65 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,972.36 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹15,221.52 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 42,767.88 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO में निवेश का आज दूसरा दिन

ब्लूस्टोन’ ब्रांड नाम से मॉडर्न स्टाइल ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (BJLL) का IPO कल यानी 11 अगस्त से ओपन हो गया है। निवेशक इस IPO के लिए कल यानी 13 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।

निवेशक इस इश्यू के लिए 13 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 19 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

कल 746 अंक चढ़ा था शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 अगस्त को सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 80,604 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 222 अंक की तेजी रही, ये 24,585 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जोमैट और SBI के शेयरों में 3.2% तक चढ़े। ICICI बैंक, एयरटेल और BEL में मामूली गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट रही। NSE के PSU बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.2% की तेजी रही। इसके अलावा, रियल्टी में 1.86%, हेल्थकेयर में 1.17%, ऑटो में 1.06%, फार्मा में 0.95% और प्राइवेट बैंक में 0.81% भी तेजी रही।

1. शेयर बाजार में ट्रेडर्स के लिए 12 अगस्त अहम: अलर्ट पर रहने की सलाह, बड़ा मोमेंटम दिख सकता है; 5 अहम फैक्टर्स तय करेंगे चाल

शेयर बाजार के लिए 12 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को अलर्ट रहना चाहिए। बाजार में बड़ा मोमेंटम दिख सकता है।

इसके अलावा 11 जुलाई से शुरू होने वाली हफ्ते में महंगाई दर का डेटा, ट्रम्प-पुतिन की मीटिंग से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

2. FPI ने अगस्त में बाजार से अब-तक ₹18,000 करोड़ निकाले: इस साल टोटल ₹1.13 लाख करोड़ की निकासी की, जानें FPI क्यों कर रहे बिकवाली

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार से अब तक करीब 18,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल FPI ने इंडियन शेयर मार्केट से अब तक टोटल 1.13 लाख करोड़ रुपए की निकासी की है।

आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने (8 अगस्त तक) FPI ने 17,924 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने नेट बेसिस पर 17,741 करोड़ रुपए निकाले थे।


  • दिल्ली में टेस्ला का दूसरा शोरूम खुला: अमेरिका को चीन में चिप बिक्री से 15% हिस्सा मिलेगा; सोना ₹985 सस्ता हुआ, ₹99,957 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा

    अमेरिका को चीन में चिप बिक्री से 15% हिस्सा मिलेगा; सोना ₹985 सस्ता हुआ, ₹99,957 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा|बिजनेस,Business - Dainik Bhaskar

     

    • कॉपी लिंक

    शेयर


  • एअर इंडिया की दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट्स 1-सितंबर से बंद रहेंगी: एयरलाइन ने ऑपरेशन से जुड़ी चुनौतियों के कारण यह फैसला लिया

    एयरलाइन ने ऑपरेशन से जुड़ी चुनौतियों के कारण यह फैसला लिया|बिजनेस,Business - Dainik Bhaskar

     

    • कॉपी लिंक

    शेयर


  • सोना ₹985 सस्ता हुआ, ₹99,957 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा: इस साल ₹23,795 महंगा हुआ; चांदी ₹1,231 सस्ती होकर ₹1,13,501 प्रति किलो हुई

    इस साल ₹23,795 महंगा हुआ; चांदी ₹1,231 सस्ती होकर ₹1,13,501 प्रति किलो हुई|बिजनेस,Business - Dainik Bhaskar1:04

     

    • कॉपी लिंक

    शेयर


  • कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद टाटा-मोटर्स का शेयर 3% चढ़ा: Q1 में मुनाफा 30% घटकर ₹3,924 करोड़ रहा, शेयर एक साल में 40% गिरा

    Q1 में मुनाफा 30% घटकर ₹3,924 करोड़ रहा, शेयर एक साल में 40% गिरा|बिजनेस,Business - Dainik Bhaskar

     

    • कॉपी लिंक

    शेयर

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top