Uncategorized

सालभर से पस्त है ये Small Cap Railway Stock, अब तिमाही नतीजों में भी आई बुरी खबर, 54% साफ हुआ मुनाफा | Zee Business

सालभर से पस्त है ये Small Cap Railway Stock, अब तिमाही नतीजों में भी आई बुरी खबर, 54% साफ हुआ मुनाफा | Zee Business

Last Updated on August 12, 2025 7:28, AM by

 

Titagarh Railway System Q1 Results: स्मॉलकैप रेलवे कंपनी टीटागढ़ रेलवे सिस्टम ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा कर दी है. अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी को हर एक मोर्चे में गिरावट का सामना करना पड़ा है. रेलवे कंपनी के नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर आधे से भी कम हो गया है. वहीं, कामकाजी मुनाफे में भी एक तिहाई से ज्यादा की गिरावट आई है. टीटागढ़ रेलवे सिस्टम के मुताबिक कमजोर तिमाही नतीजों का मुख्य कारण रेल व्हील फैक्ट्री से व्हीलसेट की सप्लाई में कमी रही है, इससे वैगन प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है. कंपनी के मुताबिक अब सप्लाई नॉर्मल हो गई है. ऐसे में बची हुई तिमाही में रिकवरी हो जाएगी. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ.

54% टूटा कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू में भी गिरावट

टीटागढ़ रेल सिस्टम की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल से जून तिमाही में मुनाफा 54 फीसदी टूटकर 30.94 करोड़ रुपए रहा था. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 67.01 करोड़ रुपए था. कंपनी का रेवेन्यू 24.78 फीसदी घटकर 679.3 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 903.05 करोड़ रुपए था. कंपनी टोटल इनकम 915.34 करोड़ रुपए से टूटकर 690.95 करोड़ रुपए था.

कामकाजी मुनाफा और मार्जिन

    • टीटागढ़ रेल सिस्टम का कामकाजी मुनाफा 31.02 फीसदी की गिरावट के साथ 75.72 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल 109.77 करोड़ रुपए था.

 

    • कंपनी का मार्जिन 12.15 फीसदी से घटकर 11.15 फीसदी रह गया है.

 

एक नजर में टीटागढ़ रेलवे सिस्टम के तिमाही नतीजे

विवरण Q1 FY26 (जून 2025) Q1 FY25 (जून 2024) बदलाव (YoY %)
आय (Revenue) ₹679.3 करोड़ ₹903.05 करोड़ – 24.78%
कुल आय (Total Income) ₹690.95 करोड़ ₹915.34 करोड़ – 24.51%
कामकाजी मुनाफा (EBITDA) ₹75.72 करोड़ ₹109.77 करोड़ – 31.02%
शुद्ध मुनाफा (Net Profit) ₹30.94 करोड़ ₹67.01 करोड़ – 53.83%

(सभी आंकड़े करोड़ रुपये में हैं.)

कंपनी की ऑर्डर बुक और हाइलाइट्स

टीटागढ़ रेल सिस्टम के कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी की कुल ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है. टीटागढ़ रेल सिस्टम की ज्वाइंट वेंचर में हिस्सेदारी सहित कुल ऑर्डरबुक 26 हजार करोड़ रुपए (GST सहित) के स्तर पर है. कंपनी को अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान 2,469 करोड़ रुपए (GST सहित) के नए ऑर्डर हासिल किए हैं.

बिजनेस का पुनर्गठन

    • टीटागढ़ रेल सिस्टम ने पहली तिमाही में अपने मुख्य रेलवे कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है.

 

    • कंपनी ने शिपबिल्डिंग और मेरिटाइम सिस्टम्स के कारोबार को एक नई पूर्ण स्वामित्व सब्सिडियरी कंपनी नेवल सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (TNSPL) में ट्रांसफर किया जाएगा. कंपनी अपने मुख्य रेलवे सिस्टम कारोबार पर पूरा फोकस कर पाएगी.

 

नई जमीन का अधिग्रहण

    • टीटागढ़ रेलवे सिस्टम ने पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा में अपनी मौजूदा फैक्ट्री के पास 40 एकड़ जमीन का 99 साल का लीज एग्रीमेंट किया है.

 

    • इस जमीन का इस्तेमाल मेट्रो कोच और वंदे भारत ट्रेनों के लिए प्रोडक्शन कैपिसिटी बढ़ाने और टेस्टिंग सुविधाओं को स्थापित करने के लिए किया है.

 

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर 

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के दौरान टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर 3.19% या फिर 25.60 अंकों की गिरावट के साथ 776.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 3.93 % या 31.55 अंकों की टूटकर 771.40 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1509.80 रुपए और 52 वीक लो 654.55 रुपए है. इस साल टीटागढ़ रेलवे सिस्टम का शेयर 30.40% तक टूट चुका है. कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने में 8.12% और सालभर में 46.75% तक कमजोर हो चुका ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top