Uncategorized

करोड़पति बनाने वाला टाटा का यह शेयर कंगाल करने पर उतरा, 11 महीने में किया बड़ा नुकसान, कभी 15 रुपये से कम थी कीमत

करोड़पति बनाने वाला टाटा का यह शेयर कंगाल करने पर उतरा, 11 महीने में किया बड़ा नुकसान, कभी 15 रुपये से कम थी कीमत

Last Updated on August 12, 2025 17:42, PM by Pawan

 

Voltas Share: टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के शेयर में पिछले काफी समय से जबरदस्त गिरावट आ रही है। इससे पहले यह शेयर निवेशकों को करोड़पति बना चुका है।

वोल्टास के शेयर में गिरावट
 
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कई कंपनियां इस समय बुरे दौर से गुजर रही हैं। इनके शेयर निवेशकों का लगातार नुकसान कर रहे हैं। इन्हीं में एक कंपनी वोल्टास (Voltas) है। इसके शेयर में पिछले कई महीने से लगातार गिरावट आ रही है। यह तब है जब यह शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों को करोड़पति बना चुका है। एक साल में इसने निवेश की रकम को दोगुना कर दिया था।मंगलवार को वोल्टास के शेयर में उतार-चढ़ाव रहा। यह गिरावट के साथ खुला था, लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ। दोपहर 3 बजे यह शेयर 4.58% की गिरावट के साथ 1244 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एक दिन पहले यानी सोमवार को यह गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार को यह शेयर BSE पर शेयर 7.8% गिरकर 1,202.20 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

करोड़पति बना चुका है शेयर

वोल्टास कंपनी के शेयर में इस समय बेशक गिरावट आई हो, लेकिन यह शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे चुका है। जुलाई 2023 से जुलाई 2024 के बीच यह निवेशकों की रकम को दोगुना कर चुका है। वहीं इससे ज्यादा समय में इसने करोड़पति बना दिया है।

जनवरी 1999 में शेयर की कीमत 13.40 रुपये थी। वहीं सितंबर 2024 में इसकी कीमत बढ़कर 1,946.20 हो गई थी। यह इसकी ऑल टाइम हाई कीमत है। ऐसे में इस शेयर ने इन 25 सालों में निवेशकों को करीब 14400 फीसदी का मुनाफा दिया। यानी अगर आपने जनवरी 1999 में इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम सितंबर 2024 में बढ़कर 1.45 करोड़ रुपये हो चुकी होती।

अब कर रहा बर्बाद

इस समय यह शेयर निवेशकों को बर्बाद कर रहा है। ऑल टाइम हाई के बाद से इसकी कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। अभी इसकी कीमत गिरकर 1244 रुपये आ गई है। यानी सितंबर 2024 के बाद से लेकर अब तक यह शेयर करीब 36 फीसदी लुढ़क चुका है।

अगर आपने तेजी के समय सितंबर 2024 में इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी कीमत गिरकर आज मात्र 64 हजार रुपये बचती। यानी आपको एक लाख रुपये के निवेश पर 36 हजार रुपये का नुकसान हो चुका होता।

कंपनी का गिर गया मुनाफा

कंपनी ने बताया कि Q1FY26 (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) में उसका मुनाफा 58% गिरकर 140.6 करोड़ रुपये हो गया है। इसकी वजह है बेमौसम मौसम और गर्मी में AC की कम मांग। कंपनी का रेवेन्यू भी 20% घटकर 3,938.6 करोड़ रुपये रही। EBITDA भी आधा होकर 178.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी गिरकर 4.5% पर आ गया, जो पिछले साल 8.6% था।

क्यों आई शेयर में गिरावट?

कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि गर्मी देर से शुरू हुई और मानसून जल्दी आ गया। इसलिए AC की बिक्री कम हुई। पिछले साल गर्मी बहुत ज्यादा थी, जिससे AC की बिक्री खूब हुई थी। इस वजह से भी इस साल बिक्री कम रही।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top