Uncategorized

Stocks to Watch: ट्रंप के टैरिफ का दिखेगा असर या आएगी तेजी? आज Global Health और GIC समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा

Stocks to Watch: ट्रंप के टैरिफ का दिखेगा असर या आएगी तेजी? आज Global Health और GIC समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा

Last Updated on August 11, 2025 9:10, AM by Pawan

 

Stock Market Prediction: शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट रही। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों लाल निशान पर बंद हुए। जानें आज किन शेयरों में तेजी आ सकती है:

आज ये स्टॉक्स करा सकते हैं फायदा
 
नई दिल्ली: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही। लगातार छठे हफ्ते बाजार नीचे गया है। ऐसा अप्रैल 2020 के बाद पहली बार हुआ है जब बाजार में इतनी लंबी गिरावट देखी गई है। जून के अंत से अब तक दोनों मुख्य सूचकांक लगभग 5% गिर चुके हैं। इसकी वजह अमेरिका द्वारा लगाए गए ज्यादा टैक्स, कंपनियों की कमजोर कमाई और विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार पैसा निकालने से बाजार में बिकवाली का माहौल है।शुक्रवार को सेंसेक्स सेंसेक्स 765.47 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 79,857.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 847.42 अंक टूटकर 79,775.84 अंक पर आ गया था। वहीं निफ्टी 50 भी 232.85 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 24,363.30 अंक पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते में सेंसेक्स में 0.9% और निफ्टी 50 में 0.8% की गिरावट आई। लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक दबाव देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 936.10 अंक या 1.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 56,002.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 264.45 अंक या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,428.20 पर बंद हुआ था।

किन शेयरों में आई गिरावट, कौन उछले?

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं एनटीपीसी, टाइटन, ट्रेंट, आईटीसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी का रुख रहा।

क्या रहा मार्केट में गिरावट का कारण?

विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैक्स का डर है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जिससे घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ रहा है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Global Health, Kalpataru Power, Sai Life Science, GIC, Bank of Maharashtra, Cummins India और Kajaria Ceramics शामिल हैं। 119 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने PG Electroplast, Kalyan Jewellers, Titagarh Wagons, Biocon, Ramco Cements, Coforge और Jindal Stainless के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top