Last Updated on August 9, 2025 22:11, PM by Pawan
BEML Order: BSE 500 में शामिल डिफेंस सेक्टर की मिनिरत्न पीएसयू कंपनी BEML पर वीकेंड में बड़ा अपडेट आया है. डिफेंस पीएसयू को मलेशिया से रेल और मेट्रो सेगमेंट में अपना पहला विदेशी ऑर्डर मिला है. पिछले पांच दिनों में कंपनी को पांच दिनों में मिला ये दूसरा ऑर्डर है. इससे पहले कंपनी को रक्षा मंत्रालय से बड़ा ऑर्डर मिला था. हफ्ते के आखिरी कोराबारी सत्र के दौरान डिफेंस पीएसयू का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. पिछले पांच दिनों मं 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है. पिछले 5 कारोबारी सत्र के दौरान 1.61% तक टूट चुका है.
रेल और मेट्रो सेगमेंट में पहला विदेशी ऑर्डर
BEML की रेगुलेटी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को मलेशिया से रेल और मट्रो सेगमेंट में अपना पहला विदेशी ऑर्डर हासिल किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 मिलियन डॉलर यानी 8.3 करोड़ रुपए का है.
रेट्रोफिटिंग और रीकंडीशनिंग का काम करेगी कंपनी
-
- इस ऑर्डर के तहत कंपनी BEML वहां की मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MRTS) के रेट्रोफिटिंग और रीकंडीशनिंग का काम करेगी.
-
- BEML मलेशिया के मेट्रो सिस्टम के पुराने सिस्टमऔर कोचों को आधुनिक तकनीक से लैस कराएगी और बेहतर करेगी.
-
- BEML को मिला यह बड़ा ऑर्डर इंजीनियरिंग विशेषज्ञता और ग्लोबल स्तर पर बढ़ती स्वीकार्यता का प्रमाण है.
HMV 8X8 सप्लाई के लिए ऑर्डर
BEML ने इससे पहले 4 अगस्त को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को भारतीय रक्षा मंत्रालय से लगभग 282 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV 8X8) की सप्लाई के लिए है, जो सेना के लिए बनाए जाते हैं.
15139 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक
-
- BEML की ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2025 मे लगभग 15139 करोड़ रुपए थी.
-
- वित्त वर्ष 2026 में BEML को उम्मीद है कि उसकी ऑर्डर बुक को 22 हजार करोड़ रुपए करना है.
-
- BEML का टारगेट मेंट्रो, डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर है.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BEML का शेयर 0.85% या फिर 32.90 अंकों की गिरावट के साथ 3,858 रुपए के साथ बंद हुआ. NSE पर 0.85 % या 32.90 अंक टूटकर 3,858 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 4,874.80 और 52 वीक लो 2,350 रुपए है. BEML का शेयर पिछले 6 महीने में 25.05% रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल अब तक शेयर 6.37% तक टूट चुका है. सालभर में BEML का शेयर 4.10% तक कमजोर हो चुका है
