Last Updated on August 9, 2025 18:22, PM by Pawan
Reliance Infrastructure Share: अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर बुरी तरह गिर रहे हैं। रिलायंस इंफ्रा के शेयर में एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।
आसमान पर पहुंचकर धड़ाम
इस साल मार्च की शुरुआत में इस शेयर की कीमत करीब 206 रुपये थी। इसके बाद इसमें काफी तेजी आई और देखते ही देखते कीमत आसमान पर पहुंच गई। तीन महीने से कुछ ज्यादा समय बाद यानी 27 जून को यह शेयर 425 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर था। यानी इस शेयर ने करीब साढ़े तीन महीने में निवेश की रकम को दोगुने से ज्यादा कर दिया था।52 हफ्ते के हाई पर पहुंचने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। स्थिति यह हो गई कि अब यह शेयर 425 रुपये से लुढ़ककर 273.45 रुपये पर आ गया है। ऐसे देखें तो इन डेढ़ महीनों में इसमें 35 फीसदी की गिरावट आ गई है। वहीं पिछले एक महीने में यह 25 फीसदी से ज्यादा गिर गया है।
क्यों आई गिरावट?
यह पूरा मामला 17,000 करोड़ रुपये के लोन से जुड़ा है। रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस कम्युनिकेशंस को दिए गए करीब 17,000 करोड़ के लोन NPA (Non-Performing Assets) बन गए हैं। यानी ये लोन अब डूब चुके हैं और लगभग 20 बैंकों का पैसा इसमें फंसा हुआ है।
इस मामले में ईडी का शिकंजा कस गया है। इन बैंकों ने रिलायंस ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों को लोन दिया था। ईडी पहले ही अनिल अंबानी को बुला चुकी है। अब वह यह जानना चाहती है कि जब ग्रुप की कंपनियों ने लोन चुकाना बंद कर दिया, तो बैंकों ने क्या कार्रवाई की। ईडी ने रिलायंस ग्रुप के कई बड़े अधिकारियों को समन भेजा है। यह समन मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में भेजा गया है। इस कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर में गिरावट बनी हुई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
