Last Updated on August 8, 2025 20:11, PM by Pawan
Manappuram Finance June Quarter Results: गोल्ड लोन NBFC मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 138.38 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 554.62 करोड़ रुपये से 75 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 2262.39 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 2488.22 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसकी इंट्रेस्ट इनकम 2235.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2386.08 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च 2163.42 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2024 तिमाही में 1759.13 करोड़ रुपये के थे।
0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित
मणप्पुरम फाइनेंस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इसके अलावा कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टर वीपी नंदकुमार को बोर्ड का चेयरमैन भी घोषित किया है। वह यह जिम्मेदारी 28 अगस्त से संभालेंगे। वह शैलेश जयंतीलाल मेहता की जगह लेंगे, जो 27 अगस्त को रिटायर होंगे।
