Last Updated on August 9, 2025 9:07, AM by Pawan
Oriental Rail Infrastructure Ltd Q1 Results: BSE Small Cap में शामिल रेलवे स्टॉक ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी को इनकम के मोर्चे पर गिरावट आई है. वहीं, मुनाफा सपाट रहा है. हालांकि, रेलवे स्टॉक की ऑर्डर को मजबूती मिली है. कंपनी ने साथ ही निवेशकों के लिए 10% फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. साथ ही कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
0.10 पैसे फाइनल डिविडेंड
ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 0.10 पैसे फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. इस डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2025 तय की गई है. इस डिविडेंड पर अंतिम मंजूरी 4 सितंबर 2025 को कंपनी की होने वाली 34वीं सालाना आम बैठक में शेयर होल्डर्स से ली जाएगी.
2163.36 करोड़ रुपए के ऑर्डर
-
- ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी ओरिएंटल फाउंड्री प्राइवेट लिमिटेड के पास दमदार ऑर्डर बुक है.
-
- पहली तिमाही के बाद सब्सिडियरी कंपनी के पास कुल 2163.36 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं. ये भविष्य में मजबूत इनकम के संकेत हैं.
5.87 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट
ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में मामूली बढ़त हासिल की है. 30 जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.86 करोड़ रुपए से बढ़कर 5.87 करोड़ रुपए था. इनकम में गिरावट के बावजूद कंपनी की ऑपरेशनल दक्षता में सुधार आया है.
4.19% घटा रेवेन्यू
-
- कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 4.19 फीसदी घटकर 117.90 करोड़ रुपए हो गया है. जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 123.06 करोड़ रुपए था.
-
- ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर की कुल इनकम 3.40 फीसदी की गिरावट के साथ 123.62 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 119.42 करोड़ रुपए था.
11.11% बढ़ा कामकाजी मुनाफा
-
- पहली तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 11.11 फीसदी बढ़कर 16.10 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 14.49 करोड़ रुपए था.
-
- कंपनी का EBITDA मार्जिन 11.77% से सुधरकर 13.66% हो गया है.
एक नजर में ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के नतीजे
कंसोलिडेटेड आंकड़े (₹ करोड़ में) | Q1 FY26 (जून 2025) | Q1 FY25 (जून 2024) | बदलाव (%) |
नेट प्रॉफिट | 5.87 | 5.86 | +0.17% |
आय | 117.9 | 123.06 | -4.19% |
EBITDA | 16.1 | 14.49 | +11.11% |
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 1.96% या 3.15 अंकों की गिरावट के साथ 157.70 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.68% या 1.10 अंक टूटकर 159.75 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 50.33% तक कमजोर हो चुका है. पिछले 6 महीने में 27.27% और सालभर में 52.25% तक टूट चुका है. ओरिएंटल रेल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर का 52 वीक हाई 369.45 रुपए और 52 वीक लो 137.20 रुपए है.
