Last Updated on August 7, 2025 15:10, PM by Pawan
Emcure Pharma Q1 Results: फार्मा सेक्टर की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. रेवेन्यू में 16% और नेट प्रॉफिट में 41% का बड़ा ग्रोथ दर्ज किया गया. डोमेस्टिक बिजनेस का सेल्स ग्रोथ 9.4% और इंटरनेशनल सेल्स में 22.1% का ग्रोथ दर्ज किया गया. अच्छे रिजल्ट के बावजूद बाजार और फार्मा स्पेस पर दबाव के कारण यह शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 1400 रुपए (Emcure Pharma Share Price) पर कारोबार कर रहा है.
Emcure Pharma Q1 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में Emcure Pharma का रेवेन्यू 15.7% के सालाना ग्रोथ के साथ 2101 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24% उछाल के साथ 417 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 19.2% रहा. नेट प्रॉफिट 41% उछाल के साथ 215 करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक सेल्स 9.4% ग्रोथ के साथ 995 करोड़ रुपए रहा और इंटरनेशनल बिजनेस 22.1% ग्रोथ के साथ 1106 करोड़ रुपए रहा.
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में Emcure Pharma का रेवेन्यू 15.7% के सालाना ग्रोथ के साथ 2101 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24% उछाल के साथ 417 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 19.2% रहा. नेट प्रॉफिट 41% उछाल के साथ 215 करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक सेल्स 9.4% ग्रोथ के साथ 995 करोड़ रुपए रहा और इंटरनेशनल बिजनेस 22.1% ग्रोथ के साथ 1106 करोड़ रुपए रहा.
तिमाही (QOQ) आधार पर कमजोर प्रदर्शन
तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन उतना दमदार नजर नहीं आ रहा है. तिमाही आधार पर रेवेन्यू में -0.7% की गिरावट दर्ज की गई. डोमेस्टिक सेल्स में 7.1% का ग्रोथ दर्ज किया गया जबकि इंटरनेशनल सेल्स में -6.9% की गिरावट आई है. इमर्जिंग मार्केट रेवेन्यू में -25.1% की गिरावट आई है.
कंपनी ने कहा कि ओवरऑल इंटरनेशनल बिजनेस में 22.1% का ग्रोथ दिखा और सेल्स 1106 करोड़ रुपए रहा. इसमें इमर्जिंग मार्केट का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 41.9% के साथ 360 करोड़ रुपए, यूरोपियन यूनियन का 12.8% ग्रोथ के साथ 403 करोड़ रुपए और कनाडा बिजनेस का रेवेन्यू ग्रोथ 16.4% के साथ 342 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर इंटरनेशनल सेल्स में -6.9% की गिरावट आई है.
Source link
