Last Updated on August 7, 2025 21:15, PM by Pawan
Bajaj Holdings & Investment Limited की 80वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ₹28 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी गई। यह मीटिंग 6 अगस्त, 2025 को हुई, जिसमें डायरेक्टर्स की फिर से नियुक्ति और वैधानिक और सेक्रेटेरियल ऑडिटर्स की नियुक्ति भी शामिल थी।
31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले ₹28 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी गई। कंपनी ने दी गई जानकारी में रिकॉर्ड डेट या पेमेंट डेट का खुलासा नहीं किया।
प्रस्तावों के लिए वोटिंग के नतीजे इस प्रकार हैं:
AGM में रोटेशन से रिटायर होने वाले डायरेक्टर्स की फिर से नियुक्ति और वैधानिक और सेक्रेटेरियल ऑडिटर्स की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई।
चेयरमैन शेखर बजाज ने घोषणा की कि 7 अगस्त, 2025 की स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट के आधार पर 80वीं वार्षिक आम बैठक में प्रस्तावित सभी प्रस्ताव आवश्यक बहुमत से पारित हो गए।
AGM बुधवार, 6 अगस्त, 2025 को बजाज ऑटो लिमिटेड के रजिस्टर्ड ऑफिस, आकुर्डी, पुणे में आयोजित की गई थी।
शेयरधारकों के लिए रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा 2 अगस्त, 2025 से 5 अगस्त, 2025 तक उपलब्ध थी।
चेयरमैन शेखर बजाज ने घोषणा की कि 7 अगस्त, 2025 की स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट के आधार पर 80वीं वार्षिक आम बैठक में प्रस्तावित सभी प्रस्ताव आवश्यक बहुमत से पारित हो गए।