Markets

मोतीलाल ओसवाल ने 3 स्टॉक्स जोड़े, 3 को किया बाहर; जानिए किन शेयरों पर जताया भरोसा

मोतीलाल ओसवाल ने 3 स्टॉक्स जोड़े, 3 को किया बाहर; जानिए किन शेयरों पर जताया भरोसा

Last Updated on August 6, 2025 8:41, AM by Pawan

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगस्त 2025 के MOSt सिग्नेचर मॉडल पोर्टफोलियो अपडेट में तीन नए स्टॉक्स जोड़े और तीन को बाहर किया है। ब्रोकरेज ने HDFC Bank, Paytm और Vishal Mega Mart को शामिल करते हुए PNB, CAMS और Trent को हटाया है। यह 20 स्टॉक्स का हाई-कन्विक्शन मॉडल पोर्टफोलियो है।

नए स्टॉक्स शामिल करने की वजह

HDFC Bank को शामिल करने का फैसला बैंक के पोस्ट-मर्जर कंसोलिडेशन पर भरोसे को दिखाता है। बैंक से FY26 से मजबूत लोन ग्रोथ की उम्मीद है। इसे पुख्ता प्रोविजनिंग बफर्स और हाल ही में घोषित 1:1 बोनस इश्यू का समर्थन मिलेगा। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY27 तक बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.9% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 14.9% तक पहुंच जाएगा।

वहीं, Paytm को वित्तीय सेवाओं की ओर स्थिर रुख, अनुशासित लागत प्रबंधन और रिकॉर्ड मर्चेंट सब्सक्रिप्शन बेस के कारण जून तिमाही (Q1FY26) में लाभ में वापसी के बाद पोर्टफोलियो में जगह मिली है।

Vishal Mega Mart को इसके एसेट-लाइट एक्सपेंशन मॉडल और टियर-2 व टियर-3 शहरों पर मजबूत फोकस की वजह से शामिल किया गया है। कंपनी के पास लगभग 700 स्टोर हैं और हर साल 100 से ज्यादा नए आउटलेट खोलने की योजना है।

किन स्टॉक्स को बाहर किया गया?

मोतीलाल ओसवाल ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को कमजोर लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के चलते हटाया। CAMS को कमजोर रेवेन्यू विजिबिलिटी और मार्जिन प्रेशर के कारण बाहर किया। वहीं, टाटा ग्रुप की Trent को ब्रांड रिकॉल मजबूत होने के बावजूद जून तिमाही ग्रोथ की रफ्तार घटने के चलते हटाया गया। हालांकि, पिछली तिमाही में ट्रेंट के स्टोर एडिशन बढ़े थे।

पोर्टफोलियो का अब तक का प्रदर्शन

मार्च 2025 में लॉन्च हुए MOSt सिग्नेचर पोर्टफोलियो ने अब तक 17.1% एब्सोल्यूट रिटर्न दिया है। यह निफ्टी 200 इंडेक्स के 12.1% रिटर्न से 500 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है। टॉप गेनर्स में JK Cement (51%), Eternal (46%) और Kaynes Technology (45% ) शामिल हैं।

पोर्टफोलियो में लार्ज-कैप का 50%, मिड-कैप का 40% और स्मॉल-कैप का 10% अलोकेशन है। यह निफ्टी 200 इंडेक्स को बेंचमार्क करता है और कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और कंजंप्शन-ओरिएंटेड स्टॉक्स को प्राथमिकता देता है। वहीं, स्टेपल्स, मेटल्स और यूटिलिटीज में अंडरवेट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top