Last Updated on August 6, 2025 10:55, AM by Pawan
एनएसडीएल का शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। इसके निवेशकों को पहले ही दिन 10 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल गया।
शेयर की क्या रही चाल
एनएसडीएल का 2 रुपये अंकित मूल्य वाला एक शेयर आईपीओ के जरिए 800 रुपये में मिला था। यह बुधवार को सुबह 10 बजे बीएसई में 880 रुपये में लिस्ट हुआ। यह इसका निचला स्तर था। मतलब कि निवेशकों को 10 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 920 रुपये तक चला गया। 10 बज कर पांच मिनट पर यह 909.95 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।
41 गुना मिला था अभिदान
एनएसडीएल आईपीओ का इश्यू साइज 4,011.60 करोड़ रुपये था। इस पर निवेशकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.76 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 103.97 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 34.98 गुना ज्यादा बोली लगाई।
लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में क्या था भाव
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता दिखा। लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 125 रुपये दिखा। मतलब कि 15.42 फीसदी का प्रीमियम।
इश्यू से जुड़ी अन्य जानकारी
एनएसडीएल के आईपीओ में निवेशकों ने 30 जुलाई से एक अगस्त तक खुला था। कंपनी ने इस आईपीओ के तहत एक शेयर के लिए 760 से 800 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था। इसका मतलब है कि इश्यू से जो पैसा आया, वह कंपनी के पास नहीं जाएगा बल्कि उन प्रोमोटर्स की जेब में जाएगा जो इस इश्यू के जरिए एनएसडीएल में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
