Last Updated on August 5, 2025 8:44, AM by Pawan
Bosch June Quarter Results: बॉश लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 139.6 प्रतिशत बढ़कर 1115.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 465.4 करोड़ रुपये था। मुनाफे में जबरदस्त उछाल में ऑटोमोटिव सेगमेंट में मजबूत डिमांड और कंपनी के बिल्डिंग टेक्नोलोजिज कारोबार की बिक्री से हुए एकमुश्त प्रॉफिट का अहम योगदान रहा।
कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4788.6 करोड़ रुपये हो गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 4316.8 करोड़ रुपये से लगभग 11 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 4238.8 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 3886.3 करोड़ रुपये के थे।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) एक साल पहले से 22.3 प्रतिशत बढ़कर 639.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 13.3 प्रतिशत हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 12.1 प्रतिशत था। बॉश लिमिटेड में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 70.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।