Last Updated on August 5, 2025 12:16, PM by Pawan
सीसीटीवी बनान वाली कंपनी आदित्य इंफोटेक आईपीओ में जिस इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट हुए, उनकी आज बल्ले-बल्ले हो गई। आज इसका आईपीओ इश्यू प्राइस से डेढ़ गुने बढ़ कर लिस्ट हुआ।
क्या रही शेयर की चाल
आदित्य इंफोटेक लिमिटेड के शेयर बीएसई में सुबह 10 बजे 1018 रुपये पर लिस्ट हुए। कारोबार के दौरान तुरंत यह 1042.50 रुपये पर पहुंच गया। इसी दौरान यह नीचे में 1014.65 रुपये तक गिरा। यह सब चार मिनट के अंदर हुआ।
निवेशकों ने लिया था हाथों-हाथ
इस इश्यू में निवेश बीते 29 जुलाई को खुला था। इसमें निवेशकों को एक अगस्त तक निवेश का मौका मिला था। पहले दिन महज कुछ घंटों में ही यह आईपीओ 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया था। पूरे इश्यू पर देखें तो इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक इसे कुल 106.23 गुना सब्सक्राइब किया गया थ। इसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की तरफ से 140.50 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की तरफ से 75.93 गुना और रिटेल निवेशकों की तरफ से 53.81 गुना आवेदन मिला था।
आईपीओ का क्या है डिटेल
आदितय इंफोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹640 से ₹675 प्रति शेयर तय किया गया था। शेयर का प्राइस मूल्य दायरे के अपर बैंड यानी 675 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस आईपीओ का साइज 1,300 करोड़ रुपये था। इसमें से 500 करोड़ का फ्रेश इश्यू था और 1,18,51,851 इक्विटी शेयरों का ऑफर फोर सेल था।