Last Updated on August 4, 2025 8:43, AM by Pawan
Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 1 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 585.67 प्वाइंट्स यानी 0.72% की गिरावट के साथ 80,599.91 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 203.00 प्वाइंट्स यानी 0.82% की फिसलन के साथ 24,565.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा तीन लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
श्री सीमेंट, अरबिंदो फार्मा, डीएलएफ, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आदित्य बिड़ला कैपिटल, मैरिको, एथर एनर्जी, बॉश, डेल्टा कॉर्प, सीमेंस एनर्जी इंडिया, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, आईनॉक्स इंडिया, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, टीबीओ टीईके, त्रिवेणी टर्बाइन और यूनिकेम लैबोरेटरीज आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारेबारी नतीजे जारी
ITC Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर आईटीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.2% बढ़कर ₹5,343.4 करोड़ और रेवेन्यू 20.9% उछलकर ₹21,494.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Tata Power Company Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर टाटा पावर कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.2% बढ़कर ₹1,262.3 करोड़ और रेवेन्यू 4.3% उछलकर ₹18,035 करोड़ पर पहुंच गया।
ABB India Q2 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एबीबी इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.7% गिरकर ₹351.7 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 12.2% उछलकर ₹3,175.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Federal Bank Q1 (Standalone YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर फेडरल बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 14.6% गिरकर ₹861.8 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 2% उछलकर ₹2,336.8 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 1.84% से 1.91% और नेट एनपीए 0.44% से 0.48% पर पहुंच गया।
Hero MotoCorp Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.3% गिरकर ₹28.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 16.7% उछलकर ₹283 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान अदर इनकम ₹2.6 करोड़ से गिरकर ₹78 लाख पर आ गया।
LIC Housing Finance Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.4% बढ़कर ₹1,363.9 करोड़ और रेवेन्यू 3.9% उछलकर ₹2,075.7 करोड़ पर पहुंच गया।
GR Infraprojects Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 56.8% बढ़कर ₹244.7 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.1% फिसलकर ₹1,987.8 करोड़ पर आ गया। इस दौरान अदर इनकम ₹21 करोड़ से बढ़कर ₹39.5 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं ₹49.4 करोड़ के एक्सेप्शनल लॉस से एक्सेप्शनल आइटम जीरो हो गया।
Graphite India Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ग्रेफाइट इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 43.5% गिरकर ₹134 करोड़ और रेवेन्यू 8.7% फिसलकर ₹665 करोड़ पर आ गया।
Shakti Pumps Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर शक्ति पम्प्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.5% बढ़कर ₹96.8 करोड़ और रेवेन्यू 9.7% उछलकर ₹622.5 करोड़ पर पहुंच गया।
Multi Commodity Exchange of India Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 83.2% बढ़कर ₹203.2 करोड़ और रेवेन्यू 59.2% उछलकर ₹373.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Narayana Hrudayalaya Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर नारायण ह्रदयालय का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.4% गिरकर ₹196.7 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 15.4% उछलकर ₹1,507.3 करोड़ पर पहुंच गया।
PC Jeweller Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर पीसी ज्वैलर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.8% बढ़कर ₹161.9 करोड़ और रेवेन्यू 80.7% उछलकर ₹724.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Alivus Life Sciences Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एलिवस लाइफ साइंसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9% बढ़कर ₹121.5 करोड़ और रेवेन्यू 2.2% उछलकर ₹601.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Jupiter LifeLine Hospitals Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 1.6% गिरकर ₹43.9 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 20.5% उछलकर ₹347.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Delhivery Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर डेल्हीवरी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 67.5% बढ़कर ₹91 करोड़ और रेवेन्यू 5.6% उछलकर ₹2,294 करोड़ पर पहुंच गया।
Honeywell Automation Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर हनीवेल ऑटोमेशन का प्रॉफिट 8.7% गिरकर ₹124.6 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 23.2% उछलकर ₹1,183.1 करोड़ पर पहुंच गया।
जुलाई ऑटो सेल्स
Hero MotoCorp (YoY)
जुलाई महीने में सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की टोटल सेल्स 21.5% बढ़कर 4,49,755 यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 18.7% बढ़कर 4,12,397 यूनिट्स और निर्यात 64.3% उछलकर 37,358 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी निगाहें
RailTel Corporation of India
रेलटेल को बीएसएनएल से ₹166.38 करोड़ का एडवांस्ड वर्क ऑर्डर मिला है।
Thermax
थर्मैक्स के शेयरहोल्डर्स ने फिर से आशीष भंडारी को 1 सितंबर से फिर से पांच साल के लिए एमडी और सीईओ बनाने की मंजूरी दे दी है।
Dilip Buildcon
दिलीप बिल्डकॉन और आरबीएल के ज्वाइंट वेंचर ने गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए ₹1,503.63 करोड़ की सबसे कम बोली (एल-1 बिडर) लगाई है। इस प्रोजेक्ट में एक पुल और 14 एलिवेटेड स्टेशन बनाने हैं।
PNB Housing Finance
जतुल आनंद को पीएनबी हाउसिंग में कार्यकारी निदेशक (बोर्ड सदस्य नहीं) नियुक्त किया गया है, और वल्ली सेकर को 2 अगस्त से चीफ बिजनेस ऑफिसर (अफोर्डेबल बिजनेस) नियुक्त किया गया है। दोनों पहले फंक्शन हेड थे।
Karnataka Bank
रामास्वामी सुब्रमण्यन ने बाहरी मौकों की तलाश में कर्नाटक के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Harsha Engineers International
हर्ष इंजीनियर्स ने जर्नल बेयरिंग्स/बुशिंग्स की सप्लाई के लिए एक एमएनसी के साथ एक लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट सालाना ₹117 करोड़ का है।
बल्क डील
Belrise Industries
एसआर फाउंडेशन ने प्रति शेयर ₹141.58 की दर से बेलराइज इंडस्ट्रीज के 44.75 लाख शेयर ₹63.4 करोड़ में खरीदे हैं।
लिस्टिंग
आज प्रॉपशेयर टाइटेनिया एसएम रीट की बीएसई पर एंट्री होगी। वहीं रेपोनो और उमिया मोबाइल की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, गेल (इंडिया), कोरोमंडल एग्रो प्रोडक्ट्स, दीपक नाइट्राइट, एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज, फेयरकेम ऑर्गेनिक्स, गांधी स्पेशल ट्यूब्स, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, केसीपी, केल्टेक एनर्जीज, प्राज इंडस्ट्रीज, वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं क्यूब हाईवेज ट्रस्ट, इंडस इंफ्रा ट्रस्ट और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन का आज एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।