Markets

10 महीने में 1 लाख तक पहुंच जाएगा सेंसेक्स? मॉर्गन स्टैनली ने शेयर बाजार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

10 महीने में 1 लाख तक पहुंच जाएगा सेंसेक्स? मॉर्गन स्टैनली ने शेयर बाजार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Last Updated on August 4, 2025 21:08, PM by Pawan

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारतीय शेयर बाजारों को लेकर एक शानदार रिपोर्ट निकाली है। ब्रोकरेज का कहना है कि सेंसेक्स जून 2026 तक, यानी बस अगले 10 महीने में 1 लाख के ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज ने यह अनुमान अपने ‘बुल केस’ यानी सबसे बेहतर स्थिति वाले आउटलुक में लगाया है।

मॉर्गन स्टैनली ने सोमवार 4 अगस्स को ‘India Equity Strategy Playbook’ नाम से एक रिपोर्ट निकाली। इस रिपोर्ट को मॉर्गन स्टैनली के एनालिस्ट्स ऋद्धम देसाई और नयंत पारेख ने मिलकर तैयार किया है। दोनों का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों के री-रेटिंग की काफी मजबूत संभावना है और निवेशकों को “आने वाले महीनों में नए रिकॉर्ड्स के लिए तैयार हो जाना चाहिए।”

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि भारत का लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी मजबूत है और अगले एक दशक में ये देश ग्लोबल उत्पादन में एक बड़ी हिस्सेदारी कर सकता है। भारत की तेजी से बढ़ती आबादी, लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, मजबूत मैक्रो पॉलिसी, और उभरता हुआ उद्यमी वर्ग, ये ये सब मिलकर भारत को ग्लोबल स्तर पर एक बड़ा खिलाड़ी बना सकते हैं।

 

इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली ने सेंसेक्स को लेकर भी अपने अनुमान जारी किए। ये अनुमान तीन अलग-अलग केस के लिए अलग हैं। बुल केस, बेस केस और बियर केस। सबसे पहले बेस केस की बात करते हैं।

बेस केस: सेंसेक्स 89,000 तक

मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि उसके बेस केस में, यानी सबसे औसत स्थिति में जुलाई 2026 तक सेंसेक्स 89,000 के स्तर तक जा सकता है। ये स्तर भी सेंसेक्स का नया ऑलटाइम होगा। ब्रोकरेज ने कहा कि ऐसा होने की संभावना 50 फीसदी है। ब्रोकरेज ने कहा कि वह अपने बेस केस में यह मानकर चल रहा है, कि भारत में आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी, प्राइवेट इनवेस्टमेंट में इजाफा होगा। साथ ही अमेरिका में धीमी ग्रोथ रहेगी, लेकिन वह मंदी की चपेट से बाहर रहेगा। क्रूड ऑयल की कीमतें भी नरम बनी रहेंगी। ब्रोकरेज ने कहा कि वह बेस-केस में भारत-अमेरिका के बीच आसान ट्रेड डील की भी उम्मीद कर रहे हैं।

बुल केस: सेंसेक्स 1,00,000 तक

अब आते हैं बुल केस में, जिसमें मॉर्गन स्टैनली ने जुलाई 2026 तक सेंसेक्स के 1 लाख के जादुई आंकड़े तक जाने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि ऐसा होने की संभावना 30 फीसदी है। ब्रोकरेज ने कहा कि वह बुल केस में यह मानकर चल रहा है कि जब कच्चे तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी रहेंगी, अमेरिका के साथ व्यापार समझौता पूरा हो जाए जाएगा, भारत सरकार GST दरों में कटौती या कृषि कानूनों में सुधार जैसे बड़े कदम उठाए और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों में कटौती करे।

बियर केस: सेंसेक्स के 70,000 तक गिरने संभावना

अब आते हैं बियर केस। मॉर्गन स्टैनली का मानना है बेयर केस में सेंसेक्स अपने मौजूदा स्तर से करीब 13 फीसदी गिरकर 70,000 के स्तर तक आ सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कहा अगर कच्चा तेल $100 प्रति बैरल से ऊपर चला जाता है, अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में चली जाती है, और भारतीय रिजर्व बैंक को महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरें बढ़ानी पड़ती हैं, तो फिर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसा होने की संभावना उसने 20 पर्सेंट जताई है।

रिपोर्ट में यह भी कहा कि है कि आने वाला समय स्टॉक स्पेसिफिक मार्केट का होगा, जहां इंडेक्स या मैक्रो ट्रेंड्स से ज्यादा व्यक्तिगत शेयरों का प्रदर्शन मायने रखेगा। इस बीच आज 4 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 418 अंकों की बढ़त के साथ 81,018.72 पर बंद हुआ। सितंबर 2024 में सेंसेक्स ने 86,000 का आंकड़ा छुआ था, लेकिन फिलहाल यह इस स्तर से करीब 6% नीचे कारोबार कर रहा है।

 

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top