Last Updated on August 4, 2025 20:02, PM by Pawan
सोने (Gold) और चांदी (Silver) में निवेश करने वालों के लिए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन बड़ी तेजी लेकर आया. सोमवार को दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया. 24 कैरेट सोने का भाव एक बार फिर ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया, वहीं चांदी भी ₹1 लाख 11 हजार के पार निकल गई. यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण आई है.
स्पॉट मार्केट में क्या रहे नए रेट?
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए रेट्स के मुताबिक, स्पॉट मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 24 कैरेट सोने का भाव ₹1914 बढ़कर ₹1,00,167 प्रति 10 ग्राम हो गया, जो शुक्रवार को ₹98,253 पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोने का भाव भी बढ़कर ₹91,753 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर ₹75,125 प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमत में भी ₹2,254 की बड़ी बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,11,900 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
वायदा बाजार में भी तेजी का रुख
वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 सितंबर 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.76% बढ़कर ₹99,992 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जबकि 5 सितंबर 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 1.09% बढ़कर ₹1,11,464 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले संकेत
यह तेजी वैश्विक बाजारों से प्रेरित है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमैक्स पर सोने का भाव 0.56% बढ़कर 3,419 प्रति औंस और चांदी का भाव 0.953,419 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. आपको बता दें कि पिछले महीने 23 जुलाई को चांदी ने ₹1,15,850 प्रति किलो पर पहुंचकर अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था.
सोने-चांदी की कीमतों पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल 1: आज 24 कैरेट सोने का भाव क्या है?
जवाब: IBJA के मुताबिक, सोमवार शाम को 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,00,167 प्रति 10 ग्राम रहा.
सवाल 2: सोने की कीमतों में इतनी बड़ी तेजी क्यों आई?
जवाब: इस तेजी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल है, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है.
सवाल 3: हाजिर और वायदा बाजार के भाव में अंतर क्यों होता है?
जवाब: हाजिर बाजार (Spot Market) में तुरंत डिलीवरी के लिए सोना खरीदा-बेचा जाता है, जबकि वायदा बाजार (Futures Market) में भविष्य की किसी तारीख के लिए सौदा किया जाता है. इसलिए दोनों की कीमतों में थोड़ा अंतर होता है.
सवाल 4: सोने-चांदी का यह रेट कहां से लिया गया है?
जवाब: यह रेट इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट से लिए गए हैं, जिसे पूरे देश में सोना-चांदी का मानक रेट माना जाता है.
सवाल 5: क्या यह सोना खरीदने का सही समय है?
जवाब: सोना-चांदी में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है. कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं. कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है.
