Last Updated on August 4, 2025 9:48, AM by Pawan
अमेरिका से आए कमजोर रोजगार के आंकड़ों ने वैश्विक बाजारों को झटका दिया. जुलाई में अमेरिका में सिर्फ 73 हजार नई नौकरियां जुड़ सकीं, जबकि मई और जून के आंकड़ों में भी भारी कटौती की गई. इससे नाराज़ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेबर कमिश्नर को पद से हटा दिया. इसके असर से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बुरी तरह लुढ़क गए. डाओ जोंस 550 अंक टूटकर लगातार पांचवें दिन कमजोर रहा, जबकि नैस्डैक में करीब 475 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली.
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
हालांकि सोमवार को डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की रिकवरी दिखी है और GIFT निफ्टी भी 70 अंक चढ़कर 24,700 के पास ट्रेड कर रहा है. वहीं एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है. जापान का निक्केई करीब 900 अंक गिरा है. उधर, कच्चे तेल में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. OPEC+ देशों द्वारा उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बाद ब्रेंट क्रूड 4 फीसदी टूटकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है. सोना 50 डॉलर उछलकर 3,400 डॉलर के ऊपर चला गया, जबकि चांदी 37 डॉलर के करीब है.
FIIs की बिकवाली का सिलसिला
FIIs की बिकवाली का सिलसिला भी थमा नहीं है. शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल 9,000 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 20वें दिन खरीदारी करते हुए करीब 3,200 करोड़ रुपए की पूंजी डाली. इससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला.
नतीजों के लिहाज से कुछ कंपनियों ने निराश किया. ITC, Federal Bank, MCX, ABB और LIC Housing के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जबकि Tata Power और Delivery ने बेहतर प्रदर्शन किया है. आज F&O सेगमेंट में AB Capital, Auro Pharma, Marico और Sona BLW सहित सात कंपनियों के नतीजे आने हैं, जिनपर बाजार की नजर रहेगी.
एक बड़ी कार्रवाई में ED ने एक्सिस म्यूचुअल फंड के पूर्व फंड मैनेजर वीरेश जोशी को फ्रंट-रनिंग स्कैम में गिरफ्तार कर लिया है. जांच में अब तक 200 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई का पता चला है. ED ने दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और अन्य शहरों में छापेमारी कर 17.4 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. जोशी को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 8 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेज दिया गया है.
रोजगार और टैक्स कलेक्शन के मोर्चे पर आई अच्छी खबर
रोजगार और टैक्स कलेक्शन की बात करें तो जुलाई में GST कलेक्शन 7.5 फीसदी बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपए हो गया है. यह लगातार सातवां महीना है जब कलेक्शन 1.80 लाख करोड़ से ऊपर रहा है, जो अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है.
कमजोर बाजार के बावजूद IPOs को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, आज से RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. ब्याज दरों को लेकर निर्णय बुधवार को आएगा, जिसपर बाजार की नजर रहेगी.
इस बीच पुणे में Zee Business के पहले म्युचुअल फंड अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. Motilal Oswal Mutual Fund को ‘बेस्ट इक्विटी फंड हाउस ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला, जबकि नवनीत मुनोत को ‘CEO ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया. 9 कैटेगरीज में कुल 18 अवॉर्ड्स दिए गए, जिसमें Invesco Mutual Fund को भी कई कैटेगरीज में सराहा गया.