Uncategorized

NSDL IPO: 4 अगस्त को अलॉट होंगे शेयर, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस

NSDL IPO: 4 अगस्त को अलॉट होंगे शेयर, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस

Last Updated on August 3, 2025 22:22, PM by Pawan

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के 4,011.16 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह पब्लिक इश्यू 1 अगस्त, शुक्रवार को बंद हुआ और इसे कुल 41.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित इश्यू था। इसमें NSDL ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये तय किया था।

तीनों कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स

QIB (Qualified Institutional Buyers) श्रेणी को 103.97 गुना, NII (Non-Institutional Investors) को 34.98 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स को 7.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कुल 3.51 करोड़ शेयरों के मुकाबले इश्यू को 144.08 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार

NSDL IPO का अलॉटमेंट 4 अगस्त, 2025 को तय माना जा रहा है। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्त को BSE और NSE पर हो सकती है। Central Depository Services Ltd (CDSL) के बाद NSDL भारत की दूसरी लिस्टेड डिपॉजिटरी बनने जा रही है। CDSL की लिस्टिंग 2017 में हुई थी।

NSDL IPO का GMP कितना है?

ग्रे मार्केट में NSDL के अनलिस्टेड शेयर करीब 920 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहे हैं, जो इसके ऊपरी इश्यू प्राइस 800 रुपये से 120 रुपये अधिक है। यानी, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 15% के आसपास है। हालांकि, यह प्रीमियम मार्केट सेंटीमेंट पर आधारित होता है और बदलता रहता है।

NSDL IPO का आवंटन कैसे जांचें

NSDL IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को आप तीन तरीकों से चेक कर सकते हैं। इनमें रजिस्ट्रार की साइट, BSE की साइट और आपके ब्रोकरेज फर्म का ऐप है।

1. लिंक इनटाइम (MUFG Intime India) साइट

2. बीएसई (BSE) वेबसाइट

3. अपने स्टॉकब्रोकर के जरिए

NSDL का कारोबार क्या है?

NSDL भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी है और यह देश के कुल डीमैट शेयर होल्डिंग का बड़ा हिस्सा संभालती है। CDSL की तुलना में NSDL अधिक संस्थागत निवेशकों और सरकार समर्थित संस्थाओं की पसंद रही है।

अब बाजार की निगाहें लिस्टिंग डे पर टिकी हैं, जहां यह देखने को मिलेगा कि ग्रे मार्केट प्रीमियम वास्तविकता में कितना प्रभाव दिखाता है। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए, वे सेकेंडरी मार्केट में लिस्टिंग के दिन इस स्टॉक में भागीदारी की योजना बना सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top