Uncategorized

InvITs vs Mutual Funds: किसमें करें निवेश, कौन देगा ज्यादा फायदा; समझिए एक्सपर्ट से

InvITs vs Mutual Funds: किसमें करें निवेश, कौन देगा ज्यादा फायदा; समझिए एक्सपर्ट से

Last Updated on August 3, 2025 7:33, AM by

InvITs vs Mutual Funds: म्यूचुअल फंड और InvITs यानी इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट दोनों निवेश के लिहाज से अच्छे विकल्प हैं। दोनों की अपनी खूबियां होती हैं। इन दोनों में आपकी तरफ से पैसा लगाया जाता है, लेकिन ये पैसा अलग-अलग जगहों पर जाता है, अलग तरीकों से रिटर्न देता है और जोखिम भी अलग होता है।

म्यूचुअल फंड क्या करते हैं?

म्यूचुअल फंड्स आपके और लाखों निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके शेयर बाजार (इक्विटी), बॉन्ड्स (डेट), या दोनों में लगाते हैं। इससे आपको बाजार की बढ़त का फायदा मिल सकता है, लेकिन अगर बाजार गिरा तो नुकसान भी हो सकता है। यह तरीका उन लोगों के लिए अच्छा होता है जो कुछ सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं, जिन्हें पैसे की जल्दी जरूरत पड़ सकती है और जो थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव को सह सकते हैं।

 

उदाहरण के लिए, अगर आपने किसी इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया है और बाजार ऊपर गया, तो आपके पैसे की वैल्यू बढ़ेगी। लेकिन अगर बाजार गिरा, तो आपकी वैल्यू भी गिर सकती है। यानी इसमें फायदा और नुकसान, दोनों मुमकिन हैं।

Bharat InvITs Association के सीईओ NS Venkatesh का कहना है, “म्यूचुअल फंड्स उन निवेशकों के लिए सही हैं जो शॉर्ट से मीडियम टर्म लक्ष्यों के लिए मार्केट-लिंक्ड रिटर्न और लिक्विडिटी चाहते हैं।”

InvITs क्या होते हैं?

InvITs थोड़ा अलग तरीके से काम करते हैं। ये आपका पैसा ऐसी जगह लगाते हैं जो पहले से चल रही होती है और हर महीने, हर तिमाही तय रेवेन्यू कमाती है। जैसे कि हाईवे जिनसे टोल आता है, पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क, मोबाइल टावर या सोलर प्लांट। ये एसेट लंबे कॉन्ट्रैक्ट पर चलाए जाते हैं और इनसे नियमित इनकम होती है।

वेंकटेश का कहना है कि InvITs उस इनकम का करीब 90% हिस्सा निवेशकों को बांट देते हैं। वो भी तय समय पर और टैक्स में राहत के साथ। यानी यहां आपको शेयर बाजार जैसी रोज-रोज की उठापटक नहीं दिखेगी। InvITs से आपको कम लेकिन लगातार मिलने वाला इनकम मिलता है।

कौन-सा विकल्प किसके लिए सही है?

अगर आप अपनी पूंजी को लंबी अवधि में बढ़ाना चाहते हैं, बाजार की चाल समझते हैं और थोड़ा जोखिम लेने को तैयार हैं, तो म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प है।

लेकिन अगर आप स्थिर, तय समय पर इनकम चाहते हैं, और बाजार के उतार-चढ़ाव से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं, तो InvITs आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

क्या दोनों में एक साथ निवेश सही होगा?

InvITs और म्यूचुअल फंड्स में आप एकसाथ भी निवेश कर सकते हैं। इससे आपके पोर्टफोलियो में कम जोखिम रहेगा। साथ ही, निवेश में भी ज्यादा विविधता रहेगी, जो लंबी अवधि में फायदेमंद होती है। वेंकटेश का कहना है, ‘InvITs और म्यूचुअल फंड एक-दूसरे के विकल्प नहीं हैं, बल्कि पूरक (complementary) हैं। यानी आप चाहें तो दोनों में निवेश करके अपनी कमाई और जोखिम को संतुलित कर सकते हैं।’

आपका निवेश कहां होना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितनी जल्दी पैसा चाहिए, आप कितना जोखिम उठा सकते हैं और आपका निवेश का मकसद क्या है- लाभ या स्थिर इनकम। अगर आपको बाजार की चाल में रोमांच पसंद है, तो म्यूचुअल फंड चुनें। अगर आपको तय इनकम और कम जोखिम चाहिए, तो InvITs आपके लिए ज्यादा मुफीद हो सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top