Markets

Hot stocks : मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सावधानी की ज़रूरत, शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

Hot stocks : मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सावधानी की ज़रूरत, शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

Last Updated on August 3, 2025 14:43, PM by

Buzzing stocks : 1 अगस्त 2025 को समाप्त हुए हफ्ते में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भारी गिरावट देखने को मिली। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 1.8 फीसदी, बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक में 2.5 फीसदी की गिरावट आई। छोटे-मझोले शेयरों की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए ऑक्टेनम टेक एंड हेज्ड (Octanom Tech and Hedged) के फाउंडर और CEO राहुल घोष ने कहा कि फ़िलहाल, मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। हमें कुछ शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। इस सेक्टरों के कई शेयर 200-दिनों के औसत से नीचे कारोबार कर रहे हैं जो इनका लॉन्ग टर्म औसत है। जब तक निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता में बढ़त नहीं होती, विदेशी निवेशकों द्वारा पैसा निकालने और सेंटीमेंट खराब होने के कारण छोटे-मझोले शेयरों में आगे दबाव देखने को मिल सकता है।

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए राहुल घोष ने कहा कि मौजूदा माहौल में मज़बूत फंडामेंटल और स्पष्ट विकास की संभावनाओं वाले शेयरों पर फोकस होना चाहिए। उदाहरण के लिए, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) अपनी मज़बूत ऑर्डर बुक और तमाम अच्छे प्रोजेक्ट्स के साथ आगे बढ़ रहा है। बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी यह स्टॉक मज़बूती से टिका रहता है। फार्मा सेक्टर में टोरेंट फार्मा तकनीकी रूप से काफी मजबूत दिख रहा है।

जिंदल स्टेनलेस और इमामी के शेयरों पर अपनी राय देते हुए राहुल घोष ने कहा कि जिंदल स्टेनलेस का प्रदर्शन हाल ही में अच्छा रहा है। कंपनी को अच्छे सीजन का भी फायदा मिल रहा। फिर भी,हालिया तेजी के बाद अब इस स्टॉक में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। तकनीकी रूप से भी प्राइस एक्शन से पता चलता है कि शेयर के कुछ समय के लिए साइडवेज रह सकता है। उसके बाद इसमें फिर से तेजी लौट सकती है।

इमामी ने पिछली तिमाही में अच्छे नतीजे दिए। कंपनी के मार्जिन में ज़बरदस्त उछाल आया। अगर ग्रामीण इलाकों में खपत में सुधार आता है तो इमामी का प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा,लेकिन इस पर हर महीने नज़र रखनी होगी। तकनीकी रूप से मासिक और तिमाही चार्ट मज़बूत दिख रहे हैं। हर गिरावट में शेयर में खरीदारी की सलाह होगी। 650 रुपये से ऊपर जाने पर इमामी में नई तेजी आ सकती है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top