Uncategorized

Rupees 2000 Note: क्या आप अभी भी बदल सकते हैं पुराने 2000 रुपये के नोट? जानिये कहां करना होगा जमा

Rupees 2000 Note: क्या आप अभी भी बदल सकते हैं पुराने 2000 रुपये के नोट? जानिये कहां करना होगा जमा

Last Updated on August 2, 2025 7:24, AM by

RBI Rupees 2000 Note: क्या आपके पास अभी भी 2000 रुपये के पुराने नोट रखे हुए हैं। आप उन्हें बदलने का प्लान कर रहे हैं लेकिन नहीं पता कि अब इन्हें कहां बदला जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 के नोट को चलन से हटाने की घोषणा किए दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब भी 6,017 करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट सिस्टम में मौजूद हैं। आरबीआई ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। यहां जानें आप कैसे बदल सकते हैं पुराने 2000 रुपये के नोट।

98.31% नोट लौट चुके हैं सिस्टम में

RBI ने 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। उस दिन इन नोटों की कुल वैल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपये थी। अब ये घटकर 6,017 करोड़ रुपये रह गई है, यानी लगभग 98.31% नोट वापस आ चुके हैं।

वैलिड मुद्रा बने हुए हैं 2,000 रुपये के नोट

RBI ने साफ किया है कि 2,000 रुपये के नोट अभी भी वैलिड करेंसी हैं। यानी इनसे लेन-देन किया जा सकता है, हालांकि बैंकों और दुकानदारों के इन्हें स्वीकार करने से मना किया जाना आम हो गया है।

RBI दफ्तरों में नोट बदलने और जमा की मिल रही है सुविधा

RBI के 19 इश्यू ऑफिस में लोग अभी भी 2,000 रुपये के नोट को अपने बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। यह सुविधा 9 अक्टूबर 2023 से जारी है।

डाक के जरिए भी भेज सकते हैं नोट

जो लोग RBI दफ्तर नहीं जा सकते, वे भारतीय डाक के माध्यम से देश के किसी भी RBI इश्यू ऑफिस को अपने 2,000 रुपये के नोट भेजकर खाते में जमा करवा सकते हैं।

कहां-कहां मौजूद हैं RBI के इश्यू ऑफिस?

RBI के ये 19 इश्यू ऑफिस में जाकर आप नोट बदल सकते हैं। अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम की RBI ब्रांच में ये सुविधा मिल रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top