Markets

Market Next Week: अगले हफ्ते बाजार में जारी रह सकता है दबाव, उछाल में बिकवाली की अपनाएं रणनीति, इन शेयरों में लगाएं दांव

Market Next Week: अगले हफ्ते बाजार में जारी रह सकता है दबाव, उछाल में बिकवाली की अपनाएं रणनीति, इन शेयरों में लगाएं दांव

Last Updated on August 2, 2025 10:32, AM by

US टैरिफ के टेंशन ने बाजार का मूड बिगाड़ा है। 1 अगस्त को सेंसेक्स- निफ्टी दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। 21 अप्रैल के बाद निफ्टी पहली बार 100 DEMA के नीचे फिसला है। फार्मा, हेल्थकेयर, डिफेंस, मेटल में भारी बिकवाली देखने को मिला। निफ्टी IT और रियल्टी इंडेक्स पर भी दबाव देखने को मिला। 1 अगस्त को सेंसेक्स 585.67 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 80,599.91 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 203.00 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 24,565.35 के स्तर पर बंद हुआ।

ऐसे में अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसी रह सकती है इस पर बात करते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बाजार ने लगातार बड़े सपोर्ट को तोड़ा है। निफ्टी 100 मूविंग एवरेज के नीचे फिसल गया है। जिसके चलते निफ्टी में कमजोर साफ दिखाई दे रही है। बाजार लगातार 5 हफ्तों से गिर रहा है और यहां हमें कोई बड़ा सपोर्ट भी नहीं दिख रहा।

उन्होंने कहा कि जब तक निफ्टी 24800 के लेवल को ब्रीच नहीं करता तब तक बाजार में उछाल पर बिकवाली करने की सलाह होगी। 24,800 का लेवल रजिस्टेंस बन चुका है और नीचे की तरफ 24450-24350 तक बाजार फिसल सकता है। उम्मीद है कि बाजार 24450-24350 पर शॉर्टकवरिंग संभव है। हालांकि निफ्टी जब तक 24800 के लेवल को पार नहीं कर लेता तब तक बाजार में ल़ॉन्ग पोजिशन नहीं बनाए। मिड और स्मॉलकैप में एक ब्रेकडाउन देखने को मिला है।

अगले हफ्ते इन शेयरों पर लगाए दांव

JSL- अरुण कुमार मंत्री ने यहां कि इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 689 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए। स्टॉक हमें अगले हफ्ते 749 रुपये का टारगेट दिखा सकता है।

AMBUJA CEMENT: इस स्टॉक में भी अरुण कुमार मंत्री ने खरीदारी की सलाह दी है । उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 592 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 634 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि यह दोनों ही स्टॉक स्ट्रक्चर्ली काफी अच्छे है और बाजार को आउटपरफॉर्म कर सकते है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top