Last Updated on August 2, 2025 9:32, AM by
ITC Limited का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर केवल 3 प्रतिशत बढ़ा। यह 5244.20 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 5091.59 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 23129.35 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 19350.08 करोड़ रुपये से 19 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 16752.31 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 13217.97 करोड़ रुपये के थे।