Uncategorized

52 वीक हाई से 30% सस्ता है ये Railway PSU Stock, BSNL के ऑर्डर से शेयर में एक्शन तय, ऑर्डरबुक ₹700 करोड़ पार | Zee Business

52 वीक हाई से 30% सस्ता है ये Railway PSU Stock, BSNL के ऑर्डर से शेयर में एक्शन तय, ऑर्डरबुक ₹700 करोड़ पार | Zee Business

Last Updated on August 2, 2025 7:26, AM by

 

RailTel Order: BSE स्मॉलकैप में शामिल नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पर बाजार बंद होने के बाद बड़ी खबर आई है. कंपनी को सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से बड़ा ऑर्डर मिला है.  शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर की कुल कीमत टैक्स समेत 166.38 करोड़ रुपए है. यह एक एडवांस वर्क ऑर्डर है. गौरतलब है कि रेलवे पीएसयू ने हाल ही में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा की है. रेलटेल का शेयर शुक्रवार को 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. हालांकि, सोमवार को बाजार खुलने के बाद रेलवे स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है.

7197 करोड़ रुपए हुई कंपनी की ऑर्डर बुक

रेलटेल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी इस ऑर्डर के तहत BSNL को सर्विस मुहैया कराएगी. इस काम को रेलटेल को 31 जुलाई 2028 तक पूरा करना होगा. इस ऑर्डर के बाद कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 7197 करोड़ रुपए के बड़े स्तर पर पहुंच गई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर या फिर प्रमोटर ग्रुप का कोई भी हित नहीं है. आपको बता दें कि रेलटेल ने इस पूरे वित्त वर्ष  FY2026 के लिए रेवेन्यू में 25 फीसदी की बढ़ोतरी का टारगेट रखा है.

तीन गुना बढ़ी रेलवे पीएसयू की ऑर्डर बुक

30 जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक तीन गुना बढ़कर 721 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 218 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने अपनी कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया कि कंपनी की कुल ऑर्डर बुक में 30 फीसदी हिस्सा रेलवे के प्रोजेक्ट्स का है. भारतीय रेलवे के महत्वकांक्षी सेफ्टी टेक्नोलॉजी कवच से जुड़े 500 करोड़ रुपए के ऑर्डर शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी अपने डेटा सेंटर कारोबार को भी तेजी से बढ़ाया है. रेलवे पीएसयू नोएडा में एक नया 5 MW का डेटा सेंटर बनाने की योजना पर काम कर रही है.

66.10 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट

रेलटेल का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मुनाफा 66.10 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 49 करोड़ रुपए रहा था. सालाना आधार पर इसमें 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कुल रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़कर 758 करोड़ रुपए हो गया है. जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 578 करोड़ रुपए था. यही नहीं, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़कर 744 करोड़ रुपए है. जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 558 करोड़ रुपए था.

सालभर में 28 फीसदी टूटा शेयर

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर रेलटेल का शेयर 3.68% या 13.50 अंक टूटकर 353.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 4.04% या 14.85 अंक कमजोर होकर 352.70 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 516.75 रुपए और 52 वीक लो 265.50 रुपए है. इस साल अब तक  रेलटेल का शेयर 12.92% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में रेलटेल के शेयर में 1.49% और सालभर में 28.95% की गिरावट दर्ज की है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top