Uncategorized

52 वीक हाई से ₹112 सस्ता हुआ ITC का शेयर, बाजार बंद होने के बाद जारी किए नतीजे, ₹5343 करोड़ कमाया मुनाफा | Zee Business

52 वीक हाई से ₹112 सस्ता हुआ ITC का शेयर, बाजार बंद होने के बाद जारी किए नतीजे, ₹5343 करोड़ कमाया मुनाफा | Zee Business

Last Updated on August 2, 2025 8:29, AM by

 

ITC Q1 Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4.9 फीसदी बढ़ गया है. इसके अलावा रेवेन्यू, कुल इनकम और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी अच्छी खबर आई है. ITC की इस मजबूत ग्रोथ के पीछे ग्रुप की कंपनियों जैसे आईटीसी इन्फोटेक, सूर्या नेपाल और आईटीसी होटल्स का भी सबसे ज्यादा योगदान रहा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.

19.6 फीसदी बढ़ा कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू

ITC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड  ग्रॉस रेवेन्यू 19.6 फीसदी बढ़कर 23,007 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 19239 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2026 की कुल इनकम बढ़कर 23,811.56 करोड़ रुपए  हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 20,032.78 करोड़ रुपए था. अप्रैल से जून के बीच कंपनी का नेट प्रॉफिट  5343 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 5092 करोड़ रुपए था.

इन सेगमेंट के रेवेन्यू में भारी बढ़ोतरी

ITC का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 4.2 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 6816 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह 6545 करोड़ रुपए था. इसके अलावा मार्जिन सालाना आधार पर 11.3% से टूटकर 9.4% हो गया है. ITC के एग्री बिजनेस सेगमेंट के रेवेन्यू में 39 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है और यह 9685 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, FMCG सेक्टर का प्रदर्शन मिला-जुला रहा और इसके रेवेन्यू में 5.2 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, सिगरेट बिजनेस का नेट रेवेन्यू 7.7 फीसदी बढ़कर 8520 करोड़ रुपए हो गया.

ITC Q1 FY26: कंसोलिडेटेड नतीजे एक नजर में

डीटेल्स Q1 FY26 (करोड़ रु में) Q1 FY25 (करोड़ रु में) बढ़ोतरी (YoY)
ग्रॉस रेवेन्यू 23,007 19,239 19.60%
EBITDA 6,816 6,545 4.20%
नेट प्रॉफिट (PAT) 5,343 5,092 4.90%

सालभर में  13.92% तक टूटा शेयर

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान ITC का शेयर BSE पर 1.14% या 4.70 अंक चढ़कर 416.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.13% या 4.65 अंक चढ़कर 416.60 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 528.50 रुपए और 52 वीक लो 390.15 रुपए है. ITC का शेयर इस साल अब तक 13.92% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 8.31% और सालभर में 15.62% तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top