Last Updated on August 2, 2025 9:31, AM by
Ramkrishna Forging Q1 Results: BSE 500 में शामिल रेलवे कंपनी रामकृष्ण फॉर्जिंग्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू और इनकम के मोर्चे पर बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, कंपनी का मुनाफा 78 फीसदी तक टूट चुका है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे में 12 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है. जिसका असर कंपनी के मार्जिन में भी पड़ा है. रामकृष्ण फोर्जिंग्स का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
78 फीसदी टूटा रामकृष्ण फोर्जिंग्स का मुनाफा
रामकृष्ण फोर्जिंग्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 78 फीसदी टूटकर 11.79 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष कीसमान अवधि में 54.73 करोड़ रुपए रहा है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 1015.26 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में यह 959.48 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी की कुल इनकम भी सालाना आधार पर 968.27 करोड़ रुपए से बढ़कर 1018.88 करोड़ रुपए हो गई है.
कामकाजी मुनाफे में 12 फीसदी की गिरावट
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मुनाफे के साथ-साथ कंपनी का कामकाजी मुनाफा में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस तिमाही में ये 148.61 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, मार्जिन सालाना आधार पर 17.6 फीसदी से घटकर 14.6 फीसदी पर आ गया है. हालांकि, कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. कंपनी ने ऑटो, नॉन-ऑटो और रेलवे सेगमेंट में 683 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी के घरेलू कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. साथ ही निर्यात में गिरावट आई है.
एक नजर में रामकृष्ण फोर्जिंग्स के कंसोलिडेटेड नतीजे
| विवरण | Q1 FY26 (करोड़ रु में) | Q1 FY25 (करोड़ रु में) | बदलाव (YoY) |
| रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन | 1,015.26 | 959.48 | 6% बढ़ा |
| EBITDA | 148.61 | 169.06 | 12% घटा |
| नेट प्रॉफिट (PAT) | 11.79 | 54.73 | 78% घटा |
| EBITDA मार्जिन | 14.60% | 17.60% | 3% घटा |
सालभर से पोर्टफोलियो किया लाल
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान रामकृष्ण फोर्जिंग का शेयर 2.89% या 16.85 अंक टूटकर 565.45 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 2.84% या 16.55 अंकों की गिरावट के साथ 566 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,064.05 रुपए और 52 वीक लो 553 रुपए है. इस साल रामकृष्ण फोर्जिंग का शेयर 37.75% तक कमजोर हो चुका है. पिछले 6 महीने में 24.53% और सालभर में 33.24% तक टूट चुका है.