Uncategorized

बाजार खुलते ही फोकस में रहेगा ये Realty Stock, ₹875 करोड़ जुटाने के लिए मिली दमदार रेटिंग, 42% बढ़ी बिक्री

बाजार खुलते ही फोकस में रहेगा ये Realty Stock, ₹875 करोड़ जुटाने के लिए मिली दमदार रेटिंग, 42% बढ़ी बिक्री

Last Updated on August 2, 2025 21:56, PM by Pawan

 

Signature Global Rating: भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने घोषणा की कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज रेटिंग्स ने कंपनी के प्रस्तावित ₹875 करोड़ के दीर्घकालिक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के लिए केयर ए प्लस (CARE A+) रेटिंग दी है. कंपनी इन डिबेंचर्स का इस्तेमाल मौजूदा ऋण को पुनर्वित्त करने और अपने व्यापार विस्तार को समर्थन देने के लिए करेगी. इस अपडेट के बाद सोमवार को बाजार खुलने के बाद इस रियल्टी स्टॉक पर एक्शन देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर 1.08 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ.

स्टेबल आउटलुक को दर्शाती है रेटिंग

सिग्नेचर ग्लोबल की यह रेटिंग ‘स्टेबल आउटलुक’ को दर्शाती है और यह विश्वास जताती है कि सिग्नेचर ग्लोबल अपनी चल रही परियोजनाओं के माध्यम से मजबूत बिक्री और कलेक्शन गति बनाए रखने में सक्षम है. रियल एस्टेट क्षेत्र में कंपनी के अनुभव और 146 लाख वर्ग फुट से अधिक आवासीय एवं वाणिज्यिक क्षेत्र का विकास करने के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड ने केयरएज रेटिंग्स द्वारा केयर ए प्लस रेटिंग देने में अहम भूमिका निभाई. रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की समय पर परियोजनाओं की डिलीवरी और विभिन्न विकास चरणों में परियोजनाओं के संतुलित वितरण को भी रेखांकित किया है। साथ ही, कंपनी की कुल बिक्री और संग्रहण में हुई बढ़ोत्तरी को भी ध्यान में रखा गया है।

स्थिर बिक्री और नई लॉन्च से बनी रहेगी रफ्तार

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की बुकिंग्स में 42% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई, जो ₹10,290 करोड़ रही, जबकि कलेक्शन 40% बढ़कर ₹4,380 करोड़ हो गया। यह वृद्धि सात से अधिक नई परियोजनाओं के सफल लॉन्च के चलते हुई, जो मिलाकर 100 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल में फैली हैं. वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक चल रही प्रोजेक्ट्स की बुकिंग 83% से अधिक हो चुकी थी. केयरएज रेटिंग्स के अनुसार, यह मजबूत बुकिंग प्रदर्शन आने वाले वर्षों में बेहतर संग्रहण को बल देगा और नकदी प्रवाह को मजबूत बनाएगा.

दो महीने का इन्वेंट्री ओवरहैंग

मार्च 31, 2025 को समाप्त नौ तिमाहियों के दौरान मजबूत बिक्री रफ्तार के आधार पर, कंपनी की इन्वेंट्री का ओवरहैंग लगभग दो तिमाही का है FY26 की बची अवधि में कंपनी पर ₹328.49 करोड़ का डेट ऑब्लिगेशन है, जिसे कंपनी के द्वारा अनुमानित ₹6,000 करोड़ से अधिक के कलेक्शन से अच्छी तरह से कवर किया जा सकता है.

सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में 1.08% या 12.40 अंक टूटकर 1132.40 रुपए पर बंद हुआ. सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर का 52 वीक हाई 1,647 रुपए और 52 वीक लो 1,010.80 रुपए है. सालभर में सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर 20.95% तक टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top