Last Updated on August 2, 2025 8:30, AM by
अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत के सामान पर टैरिफ की रेट 25 प्रतिशत रखी है। साथ में रूस से सैन्य उपकरण और एनर्जी की खरीद को लेकर पेनल्टी भी लगाई है। वहीं टेक्सटाइल सप्लाई के मामले में बांग्लादेश जैसे भारत के प्रतिद्वंदियों के लिए टैरिफ, भारत से कम रखा है। इसके चलते 1 अगस्त को टेक्सटाइल शेयरों में 7 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
BSE पर KPR मिल का शेयर 6.5 प्रतिशत और पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज का शेयर 6 प्रतिशत लुढ़का। काइटेक्स गारमेंट्स के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, एसबीसी एक्सपोर्ट्स और वेलस्पन लिविंग का शेयर 4-4 प्रतिशत नीचे आया।
7 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है, जिसके तहत 69 देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ की रेट में बदलाव किया है। नए घोषित टैरिफ अब 7 अगस्त से लागू होंगे। अपडेटेड टैरिफ के तहत अमेरिका जाने वाले भारतीय सामान के लिए दर 25 प्रतिशत है। 2 अप्रैल की घोषणा के तहत यह दर 26 प्रतिशत रखी गई थी। बता दें कि 9 अप्रैल को ट्रंप ने भारत समेत दूसरे कई देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ की हाई रेट से 3 महीने की मोहलत दी थी। कहा कि 90 दिन की इस अवधि में केवल 10 प्रतिशत का बेस टैरिफ लागू होगा। बाद में इस मोहलत को 1 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था।
बांग्लादेश पर घटाकर 20 प्रतिशत किया टैरिफ
नए घोषित अपडेटेड टैरिफ के तहत ट्रंप ने कंबोडिया के लिए टैरिफ को 49 प्रतिशत से घटाकर 19 प्रतिशत, मलेशिया के लिए 24 प्रतिशत से घटाकर 19 प्रतिशत, बांग्लादेश के लिए 37 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत, ताइवान के लिए 32 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत, स्विट्जरलैंड के लिए 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 39 प्रतिशत, लाओस के लिए 48 प्रतिशत से कम करके 40 प्रतिशत और म्यांमार के लिए 44 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। कनाडा के लिए टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह कई अन्य देशों के लिए भी रेट में बदलाव हुए हैं।
बांग्लादेश, अमेरिका के रेडीमेड गारमेंट्स मार्केट में अच्छी पकड़ रखता है। अब इसके सामानों पर टैरिफ घटकर 20 प्रतिशत होना बांग्लादेशी सप्लायर्स/एक्सपोर्टर्स के लिए एक अच्छी खबर है। भारत पर इसके मुकाबले ज्यादा टैरिफ होने से भारतीय एक्सपोर्टर्स को नुकसान हो सकता है। वियतनाम के लिए भी टैरिफ अब 20 प्रतिशत है। इंडोनेशिया, पाकिस्तान, फिलीपींस के लिए दर 19 प्रतिशत है।