Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Last Updated on August 1, 2025 9:43, AM by

Market trend : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच,1 अगस्त को भारतीय इंडेक्स गिरावट के साथ खुले और निफ्टी 24700 के आसपास आ गया। आज सेंसेक्स 146.19 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,039.39 पर और निफ्टी 47.20 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,721.15 के आसपास खुला। फिलहाल लगभग 142 शेयरों में तेजी, 140 शेयरों में गिरावट और 22 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।

निफ्टी पर एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, सिप्ला, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट नजर आ रही है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

 

भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत, FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 10% से नीचे आया

अगस्त सीरीज की कमजोर शुरुआत के संकेत हैं। FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 10 फीसदी से नीचे फिसल गया है। गिफ्ट निफ्टी में 150 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। कल US इंडेक्सों में भी दबाव दिखा था।

आज से लागू हुए ट्रंप टैरिफ

मेक्सिको को छोड़कर बाकी देशों के लिए आज से ट्रंप का टैरिफ लागू हो गया है। साथ ही टैरिफ बचाने के लिए दूसरे तरीकों से इंपोर्ट करने वाले देशों पर 10 से 41 फीसदी की अतिरिक्त ड्यूटी लगाने का भी एलान किया गया है। भारत पर 25 फीसदी टैरिफ भी लागू कर दिया गया है।

कोल इंडिया का Q1 मुनाफा 20% घटा

पहली तिमाही में कोल इंडिया के नतीजों में अनुमान से कम दबाव दिखा है। कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी तो आय 4 फीसदी से ज्यादा घटी है। कंपनी के मार्जिन में भी 3 फीसदी की गिरावट नजर आई है। उधर SW Energy के Q1 रिजल्ट अच्छे रहे हैं। कंपनी का प्रॉफिट 42 परसेंट बढ़ा है। रेवेन्यू में करीब 80 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है।

आयशर मोटर्स: मुनाफे और आय में बढ़ोतरी

आयशर मोटर्स के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। कंपनी के मुनाफे में 10 परसेंट का उछाल आया है। रेवेन्यू में भी 15 परसेंट ग्रोथ देखने को मिली है। लेकिन मार्जिन पर करीब 3 परसेंट का दबाव दिखा है।

आज आएंगे ITC के नतीजे, वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार

आज FMCG दिग्गज ITC के Q1 नतीजे आएंगे। कंपनी के मुनाफे में करीब दो परसेंट की बढ़त देखने को मिल सकती है। वहीं रेवेन्यू में पौने चार परसेंट की बढ़त संभव है। लेकिन मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। वहीं टाटा पावर और UPL समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

नुवामा, सुजलॉन की वायदा में आज से एंट्री

NUVAWA WEALTH और SUZLON की आज से वायदा में एंट्री होगी। जबकि ACC, BALKRISHNA, TATA COMM, Hindustan Copper समेत 10 शेयर वायदा से बाहर हुए हैं।

फार्मा कंपनियों को ट्रंप की चिट्ठी

दुनिया की 17 फार्मा कंपनियों को ट्रंप ने चिट्ठी लिखी है। Eli Lilly, Novartis, Novo Nordisk, Pfizer को चिट्ठी मिली है। इसमें 60 दिनों के भीतर दवा कीमतें घटाने को कहा गया है। भविष्य में लॉन्च होने वाली दवाओं के दाम कम रहेंगे। दवाओं के दाम विदेशी कीमतों के बराबर होंगे। S&P फार्मा इंडेक्स कल 3 फीसदी गिरा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top