Uncategorized

Stock Market Today: अगस्त सीरीज की शुरुआत, लेकिन Gift Nifty आज भी हुआ धड़ाम- इन ट्रिगर्स पर रहेगी नजर | Zee Business

Stock Market Today: अगस्त सीरीज की शुरुआत, लेकिन Gift Nifty आज भी हुआ धड़ाम- इन ट्रिगर्स पर रहेगी नजर | Zee Business

Last Updated on August 1, 2025 9:42, AM by

 

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में 1 अगस्त से अगस्त सीरीज की शुरुआत हो रही है. लेकिन कमजोर संकेत हैं. सुबह GIFT निफ्टी 150 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24725 के पास पहुंच गया था. फिर वहां से हल्की रिकवरी आई थी. डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की कमजोरी थी. निक्केई करीब 300 अंक फिसला था. कल अमेरिकी बाजारों में कमजोर कारोबार था. इंट्राडे में लाइफ हाई छूकर नैस्डैक और S&P फिसले थे तो लगातार चौथे दिन जारी बिकवाली में डाओ 330 अंक गिरकर बंद हुआ.

कल मंथली एक्सपायरी पर FIIs ने लगातार नौवें दिन बेचना जारी रखा. कैश में 5600 करोड़ समेत नेट 8350 करोड़ की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने लगातार उन्नीसवें दिन जारी खरीदारी में 6400 करोड़ के शेयर खरीदे.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • नैस्डैक लाइफ हाई से फिसला, डाओ 330 अंक गिरा

 

    • सोने-चांदी की चमक फीकी, क्रूड $72 के नीचे फिसला

 

    • FIIs की लगातार नौवें दिन बिकवाली, DIIs की 19वें दिन खरीदारी

 

    • नतीजे: Coal India, Eicher Motors मिलेजुले, JSW Energy दमदार

 

    • निफ्टी में ITC समेत वायदा में 7 नतीजे आएंगे

 

    • वायदा में Suzlon और Nuvama Wealth की एंट्री

 

कमोडिटी बाजार में चांदी 3% टूटकर 37 डॉलर के नीचे तो सोना 25 डॉलर फिसलकर 3350 के नीचे था. घरेलू बाजार में भी चांदी 2900 रुपए लुढ़ककर एक लाख 10 हजार के नीचे बंद हुआ. कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 72 डॉलर के नीचे आ गया.

भारत को डेड इकोनॉमी कहने पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ओर से ट्रंप को करारा जवाब दिया गया है. वो बोले-  भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. सरकार राष्ट्रहित के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी.

Q1 Updates

कल Coal India और Eicher Motors ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए. JSW Energy के दमदार नतीजे रहे. PB Fintech का प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहे. Chambal Fertilizers के नतीजे ठीक-ठाक रहे तो Aarti Industries के नतीजे बेहद खराब रहे. आज निफ्टी में ITC के नतीजे आएंगे. F&O में MCX, Godrej Properties, Delhivery और Tata Power समेत 7 नतीजों पर नजर रहेगी. आज से वायदा में 2 नए शेयर शामिल होंगे. Suzlon Energy और Nuvama Wealth F&O का हिस्सा होंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top